*रज़ा अकडेमी I Love Mohammad ﷺ प्रकरण मे हुई गिरफ़्तारी के खिलाफ़ पहुंची हाई कोर्ट, दाखिल किया पीआईएल, दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग, अवाम से अमन और शांति बनाए रखने की अपील*
रज़ा अकडेमी I Love Mohammad ﷺ प्रकरण मे हुई गिरफ़्तारी के खिलाफ़ पहुंची हाई कोर्ट, दाखिल किया पीआईएल, दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग, अवाम से अमन और शांति बनाए रखने की अपील*
नई दिल्ली 26 सितंबर। I Love Mohammad ﷺ प्रकरण पर दर्ज किए गए मुकदमे और गिरफ्तारियों के खिलाफ रज़ा अकेडमी के चेयरमैन अलहाज सईद नूरी साहब ने निर्देश पर MSO के चेयरमैन डॉ. शुजाअत अली क़ादरी ने रज़ा अकेडमी की जानिब से दिल्ली हाई कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल किया है। दाखिल पीआईएल मे मुकदमें वापस लेने और गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की गई है।
इसके साथ ही अलहाज सईद नूरी साहब ने अवाम से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और ये भी कहा है कि आगे की लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी। उन्होंने आगामी 3 अक्टूबर को रज़ा काराना तौर पर भारत बंद का भी ऐलान किया।
MSO के चेयरमैन डॉ. शुजाअत अली क़ादरी ने भी युवाओ से अपील करते हुए कहा है कि अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक रास्तों को ही अपनाए।
Comments
Post a Comment