ओलमाओं की सरपरस्ती में निकला 1499 विलादत पर निकला जुलूस ए मोहम्मदी

जुलूस में हजारों अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा
मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब ने दिखाई हरी झंडी

     जोधपुर 16 सितम्बर। तंजीम अईम्मा ए अहले सुन्नत और आशिकाने रसूल कमेटी के जानिब से और दारूल उलूम इस्हाकिया के द्वारा जारी की गई अपील के अनुसार इस्लाम के शरीयतन दायरे में रह कर दरगाह अब्दुल लतीफ शाह से जुलूस को मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब ने देश में अमन-चौन कायम रहने की दुआ ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
      मौलाना हाफिज जावेद और साजिद खान ने बताया कि जुलूस 2023 की इस बार भी जुलूस सादगी से  निकाला जुलूस जालोरी गेट ईदगाह में जौहर की नमाज के साथ साथ मुक्कमल हुआ जुलूस मैं शामिल होने वाले तमाम आशिक ए रसूल इस्लामिक लिबास हाथ में इस्लामिक झण्डे लेकर दरूद ओ सलाम पढ़ते हुए शामिल हुए
      सय्यद मोईन अशरफी,पीर नजमुल हसन चिश्ती,कारी इकराम साहब सहित सेकड़ो ओलमा ओर हजारों अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा।
      जुलूस ए मोहम्मदी को बेहतरीन बनाने के लिए आशिकाने रसूल कमेटी विभिन्न संस्थाओं ने समर्थन प्रदान किया और जुलूस में शामिल हुए। जिसमे अईम्मा अहले सुन्नत जोधपुर, दावतें इस्लामी भारत, मौला ए कायनात कमेटी, नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान जोधपुर, मुंशी सिफत हुसैन संयुक्त मोहल्ला विकास समिति, द लास्ट होप फाऊंडेशन, शेर अली मुस्लिम संगठन, कौम शेख़ सैय्यद मुग़ल पठान, विकास संस्थान जिला जोधपुर, फेंजे आम मोहल्ला विकास समिति, कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति जोधपुर ,गौस ए आज़म वेलफेयर सोसायटी, फेजाने गोसे आज़म तेबा कमेटी, भारतीय युवा विकास समिति, अलीफ वेलफेयर - एजुकेशन सोसायटी, फेजाने गोसो रजा कमेटी, तुलबेनात एज्युकेशन वेलफेयर सोसाइटी, मजदूर कुरैशी समाज प्रताप नगर, आदि प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*