मदरसा रोशन इस्लामिया उदयमन्दिर के

‘ज़ेहनी आज़माइश क्विज़ कॉम्पिटिशन‘ में 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

      जोधपुर 19 अगस्त। कौम अब्बासियान की सरपरस्ती में चलने वाली मौला-ए-कायनात कमेटी, जोधपुर की ओर से उदयमन्दिर स्थित मदरसा रोशन इस्लामिया और मदरसा रोशन इस्लामिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘गलत फहमियां और उनकी इस्लाह‘ पुस्तक आधारित ‘ज़ेहनी आज़माइश क्विज़ कॉम्पिटिशन 2024‘ का सफल आयोजन किया गया।
      रोशन नूरी मस्जिद भिस्तियान उदयमन्दिर के पेश इमाम मौलाना इमरान मिस्बाही ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मदरसे में पढ़ने वाले और स्कूल जाने वाले बच्चे-बच्चियों को इस्लामी की बुनियादी बातों से रूबरु कराने और नबी मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहेवसल्लम की ज़िन्दगी की बातों को खुद के जीवन में अपनाने का संदेश देने के लिए यह लिखित प्रतियोगिता कराई जाती है।
       उन्होंने कहा कि इस कॉम्पिटिशन में कुरान, नमाज, नबी की जिन्दगी, पाकी, नापाकी, निकाह, हलाल, हराम और दुनियावी व आखि़रत की ज़िन्दगी से जुड़े कुल 100 नम्बर के 78 जरूरी सवाल, बहुविकल्प, खाली जगह, सही-गलत व प्रशन-उत्तर के फॉरमेट में पूछे गये।
मौला-ए-कायनात कमेटी के अध्यक्ष राजू अत्तारी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयमंदिर, बंबा, मेड़ती गेट, बकरा मंडी, ईदगाह, शिप हाउस, गुलजारपुरा, कबीर नगर, सरदारपुरा, मदेरणा कॉलोनी एवं पाली सहित शहर के कई इलाकों के कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कमेटी सचिव मोहम्मद फारुक अत्तारी ने कहा कि आगामी ईद मिलादुन्नबी से दो दिन पूर्व इस कॉम्पिटिशन के कुल प्रतिभागियों में से टॉप 12 प्रतिभागियों की 4 टीमें बनाई जायेगी। फिर इनमें सवाल-जवाब का मुकाबला होने के बाद फाइनली टॉप 4 प्रतिभागियों का सलेक्शन किया जायेगा।
    कमेटी कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि अन्तिम टॉप 4 सफल प्रतिभागियों में से पहले प्रतिभागी को 15 हजार, दूसरे को 9 हजार, तीसरे को 6 हजार व चौथे को 3 हजार रूपये के इनाम से नवाज़ा जायेगा। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किये जायेंगे।
व्यवस्था प्रभारी मोहसिन अत्तारी ने जानकारी दी कि इस कॉम्पिटिशन को सफल बनाने में विशेष तौर पर कौम अब्बसियान के सरपरस्त हजरात, कमेटी सदस्य गुलाम नबी, मोहसिन नूरी, शाहरुख नूरी, मोइन भाटी, परीक्षा निरीक्षक तौहीद मिस्बाही, जिशान अत्तारी, अमीन क़ादरी, अलफ़ान अत्तारी, आबिद अब्बासी, मोइन अत्तारी, शाहरुख अब्बासी, इमरान कुरैशी, आलिमा अर्शिया फातिमा, अंजुमन फातिमा, मेराज फातिमा, सदफ फातिमा, रिजवाना फातिमा, फरीन फातिमा, रूखसार फातिमा, जाफरान फातिमा, मदरसा मैनेजर मुस्तकीम अब्बासी एवं समस्त मोहल्लेवासियों का खास रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*