आजाद हिन्द सरकार की 81वी वर्ष गाठ पर श्री गणपत कोठारी को अवार्ड सम्मान

दिनांक 21/10/24 को जयहिंद सैनिक संस्थान द्वारा आयोजित विशाल कार्यक्रम में आजाद हिन्द सरकार की 81वी वर्ष गाठ पर श्री गणपत कोठारी को देशभक्त और सामाजिक कार्यों के लिए मेजर जनरल जी डी बख्शी चंद्र कुमार बोस (नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते) जम्मू कश्मीर डोगरा समाज वीर सावरकर मंच की उपस्थिति में *राष्ट्र भक्त पुरस्कार* से गणपत कोठारी को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित