गुस्ताख ए रसूल को कड़ी सजा की हुई मांगमाइनॉरिटी एक्ट सहित सभी समाजी मुद्दों पर बैठक का आयोजन
जोधपुर 07 अक्टूबर। आशिकाने रसूल कमेटी, जोधपुर की ओर से एक बैठक जालोरी ईदगाह परिसर में रजा एकेडमी मुंबई के अध्यक्ष हाजी सईद नूरी की सरपरस्ती में आयोजित हुई।
संरक्षक मौलाना हाफिज जावेद ने बताया कि बैठक में हाजी सईद नूरी, फजले हक कोटवी , इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती खालिद अय्यूबी और कई इस्लामिक शिक्षाविदों ने वर्तमान समसामयिक घटनाओं पर प्रति अपनी बात रखी। जिसमें माइनॉरिटी एक्ट की मांग उठी और नरसिहानंद बाबा और रामगिरि बाबा की ओर से हाल ही में इस्लाम और नबी मुहम्मद सल्लल्लाहो अलेहि वसल्लम के खिलाफ जो अपशब्द कहे गए उसकी कड़ी निंदा की गई और दोषियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की गई ताकि भविष्य में किसी भी धर्म को लेकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
संयोजक साजिद खान ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वीडियो, फोटो या चर्चा को आगे बढ़ाने से बचाना और जो लोग इस तरह की हरकत करते हैं उनके खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्टिंग कर उसको रोकना। साथ ही बहुत ही जल्द माइनॉरिटी एक्ट के लिए जोधपुर सहित सभी जगहों के सहयोग से दिल्ली कुच करने और गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रास्ता अपनाया जायेगा।
सदस्य मोहम्मद युसूफ ने कहा कि गुस्ताख ए रसूल सहित सभी समाजी मुद्दों पर बात करने के लिए राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी और तमाम पार्टियां के सर्वेसर्वा मुलाकात का समय मांगा जायेगा। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर दिल्ली जंतर-मंतर धरने की तैयारी की जायेगी।
सदस्य इमरान अली और मोहम्मद अकबर ने बताया कि इस मौके पर हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, सैयद नूर मियां, मौलाना हुसैन अशरफी, मोहम्मद जावेद, मोहसिन अत्तारी, आसिफ नूरी, जुल्फिकार, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद फारूक, जाकिर लोधी, यासीन, इब्राहिम, अशरफ सहित कई मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम प्रबुद्धजन एवं मुस्लिम समाज के सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment