मुंबई में महा विकास आघाड़ी के मुंबादेवी से उम्मीदवार श्री अमीन पटेल (कांग्रेस), मालाबार हिल से उम्मीदवार श्री भैरूलाल चौधरी (शिवसेना-UBT) एवं कोलाबा से उम्मीदवार श्री हीरा देवासी (कांग्रेस) के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। Ashok Gehloth

आज मुंबई में महा विकास आघाड़ी के मुंबादेवी से उम्मीदवार श्री अमीन पटेल (कांग्रेस), मालाबार हिल से उम्मीदवार श्री भैरूलाल चौधरी (शिवसेना-UBT) एवं कोलाबा से उम्मीदवार श्री हीरा देवासी (कांग्रेस) के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव श्री जीतेन्द्र सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरविन्द सावंत, राजस्थान पीसीसी चीफ श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री श्री रघु शर्मा, श्री सुखराम बिश्नोई, श्री प्रमोद जैन भाया, विधायक श्री रतन देवासी, श्री समरजीत सिंह, श्री रफीक खान, श्री अमीन कागजी, पूर्व RTDC अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौर, पूर्व जनअभाव अभियोग निवारण प्रकोष्ठ चैयरमेन श्री पुखराज पाराशर सहित तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*