मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर 30 दिसम्बर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ने बताया कि हाल ही में गत 24 जून 2024 को मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के चुनाव में बहुमत के आधार पर अब्दुल अजीज को अध्यक्ष, रिडमल खान मेहर को महासचिव, नौशाद खान को कोषाध्यक्ष और मोहम्मद आबिद उपाध्यक्ष चुने गये थे। उन्होंने बताया कि गत 22 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुई गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग में पुनः बहुमत से मोहम्मद आबिद को अध्यक्ष, मोहम्मद अतीक को महासचिव, निसार अहमद खिलजी को कोषाध्यक्ष एवं तय्यब अंसारी को उपाध्यक्ष चुन लिया गया, लेकिन इसके पश्चात् भी सोसायटी के पूर्व पदाधिकारी अपना चार्ज देने में जो आनाकानी कर रहे है इसके सम्बन्ध में अपना सख्त विरोध प्रकट करते हुए माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। साथ ही मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, बुझावड़ जोधपुर के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सीमा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही एवं शिथिल...