मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 जोधपुर 30 दिसम्बर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ने बताया कि हाल ही में गत 24 जून 2024 को मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के चुनाव में बहुमत के आधार पर अब्दुल अजीज को अध्यक्ष, रिडमल खान मेहर को महासचिव, नौशाद खान को कोषाध्यक्ष और मोहम्मद आबिद उपाध्यक्ष चुने गये थे।
 उन्होंने बताया कि गत 22 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुई गवर्निंग कौंसिल की मीटिंग में पुनः बहुमत से मोहम्मद आबिद को अध्यक्ष, मोहम्मद अतीक को महासचिव, निसार अहमद खिलजी को कोषाध्यक्ष एवं तय्यब अंसारी को उपाध्यक्ष चुन लिया गया, लेकिन इसके पश्चात् भी सोसायटी के पूर्व पदाधिकारी अपना चार्ज देने में जो आनाकानी कर रहे है इसके सम्बन्ध में अपना सख्त विरोध प्रकट करते हुए माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। 
        साथ ही मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, बुझावड़ जोधपुर के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि यूनिवर्सिटी की सीमा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर कलेक्टर महोदय को इस सम्बन्ध में भी पूर्ण अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। 
 इस प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी अब्दुल रशीद अंसारी, अब्दुल रहीम सांखला रोटी हाउस, सय्यद अली अंसारी एयरफोर्स, सोसायटी कोषाध्यक्ष निसार अहमद खिलजी, सदस्य रफीक खोखर, सईद खिलजी, अख्तर हुसैन, युसूफ मंसूरी, मोहम्मद हारून, शकील खिलजी सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*