दावते इस्लामी की ‘गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन‘ के ब्लड कैम्प में 100 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

जोधपुर 23 सितम्बर। दावते इस्लामी इंडिया की ईकाई ‘गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) की ओर से जोधपुर शहर के जालोरी गेट स्थित ईदगाह परिसर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जोधपुर शहर व अन्य गांव से आए लोगो ने बढ़चढ़कर इस विशाल रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।
      गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के संभागीय प्रभारी इस्माईल नागौरी ने बताया जीएनआरएफ की ओर से देश भर में रक्तदान, वृक्षारोपण अभियान, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, तेज़ गर्मी में जल सेवा, फल वितरण एवं गरीब लोगों में राशन वितरण जैसे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य कराये जाते है।
      इस ब्लड कैंप के मौके पर मौलाना शेर मोहम्मद अशफाकी, मौलाना हुसैन, हाजी शरीफ, गुलाम यासीन, मोहम्मद अमीन कादरी, समाजसेवी इकबाल बैंड बॉक्स, सूरसागर प्रत्याशी, इंजीनियर शहजाद अली अय्यूब खान, इंजमामुल हक, वसीम खान रॉयल ग्रुप, सामाजिक कार्यकर्ता साजिद खान जोधाणा, मोहम्मद युसूफ सहित दावत-ए-इस्लामी इंडिया जोधपुर के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। एमडीएम ब्ल्ड बैंक का विशेष सहयोग रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*