मक्का में हाजियों की व्यवस्था का लिया जायजाहज कमेटी पदाधिकारी एवं सदस्य 20 जनवरी को पहुंचेंगे जोधपुर

जोधपुर 18 जनवरी। मुकद्दस हज यात्रा 2025 में सउदी अरब स्थित कॉसल जनरल आफ इंडिया के मार्फत भारतीय हाजियों को दी जाने वाली सुविधाओं का अध्ययन करने एवं साथ ही उमराह का शरफ हासिल कर मारवाड हज वेलफेयर सोसायटी एवं जिला हज कमेटी जोधपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य 20 जनवरी को जोधपुर पहुंच रहे है।
     मारवाड हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अल्हाज सलीम चौहान व हाजी अब्दुल जब्बार राजस्थान राज्य हज कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं हज हाउस जोधपुर के जनरल सेक्रेट्री ने मक्का मोअज्जमा से जानकारी देते हुए सयुंक्त रूप से बताया कि भारतीय हाजियों के आवास हेतु अजीजीया में अच्छे किस्म के होटल्स का इन्तजाम किया गया है। हरम शरीफ आने जाने के लिए फ्री आफ कास्ट राउण्ड द कलाक एयरकन्डीशन बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भारत सरकार की तरफ से तेरह डिस्पेन्सरिया 40 बेडेड हॉस्पीटल मक्का में 30 बेडेड हॉस्पीटल मदीना मुन्नव्वरा में जहां एक्स रे, सोनोग्राफी, पेथोलोजी लेब अन्य उपकरणों के साथ भारतीय डाक्टर नर्सेस तकनीशीयन, पेरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। इसके अतिरिक्त डेपुटेनिस्ट स्टाफ, हज इन्सपेक्टर एवं कोर्डिनेटर भी अपनी सेवाएं देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*