दरगाह पर भगवा झंडा फहराने के मामले में चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एक आरोपी गिरफ्तार*
यूपी के प्रयागराज स्थित गाज़ी मियां की दरगाह के गुम्बद पर भगवा झंडा फहरा कर धार्मिक नारे लगाने के मामले में लापरवाही बरतने पर डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहरिया के सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कटियार, कांस्टेबल सुनील कुमार और अंशु कुमार को लाइन हाजिर किया है। हिंदू संगठन द्वारा भगवा फहराने और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने पूरे मामले की जांच का आदेश एडीसीपी पुष्कर वर्मा दिया था। आइपीएस पुष्कर वर्मा की जांच मे प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है और जांच की रिपोर्ट आने के बाद डीसीपी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
Comments
Post a Comment