तालीम से ही समाज व देश की तरक्क़ी - अल्लामा नूरीसुन्नी दावते इस्लामी मुम्बई के अध्यक्ष

पहली से बारहवीं तक की कोचिंग ‘नूरी एकेडमी‘ का उद्घाटन
  जोधपुर 14 मई 2025 । वर्तमान में अन्य समाज के विद्यार्थियों के साथ-साथ मुस्लिम समाज के छात्र-छात्राएं साइंस, आईटी और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे है। ये मुल्क के लिए बड़े गौरव की बात है। अब वक्त आ गया है कि हमारी नई पीढी अर्थशास्त्र और भूविज्ञान जैसे विषयों में भी कदम बढ़ाए, ताकि हर क्षे़त्र में समाज का मार्गदर्शन सम्भव हो सकें। 
 ये कहना है सुन्नी दावते इस्लामी मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा मौलाना हाफ़िज़ व क़ारी मोहम्मद शाकिर नूरी का। वे जोधपुर के पुराने स्टेडियम सिनेमा के पास स्थित ‘नूरी एकेडमी‘ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। 
 वैश्विक इस्लामिक विद्वान मोहम्मद शाकिर नूरी ने विशेष तौर पर तालीम की अहमियत पर बात कर, नूरी स्कूल से नूरी कोचिंग के सफर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी स्कूलें व एकेडमियां ही भविष्य की यूनिवर्सिटियों का रूप लेंगी। जिसमें देश की पीढ़ियां अपना भविष्य सुनहरा बना सकेंगी। 
 उन्होंने कहा कि अल्लाह ने इंसान के जन्म से पहले ही उसकी सभी जरूरतों को पैदा फरमाया, इसलिए युवाओं को समय की मांग, जागरूक समाज और उन्नत राष्ट्र के उत्थान से जुड़े शिक्षा क्षेत्र का चयन कर, उसमें कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। 
        कार्यक्रम प्रभारी नूरी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद सिराज नूरी ने बताया कि इस एकेडमी का मक़सद कक्षा पहली से बारहवी तक के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस सहित सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक पुस्तकों, कम्प्यूटर अवेयरनेस के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना रहेगा। 
 नूरी एकेडमी के कॉर्डिनेटर एम.एस.रज्वी ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के इस भव्य समारोह में शहर के गणमान्य लोग, इस्लामिक शिक्षाविद्, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के शिक्षकगण, अभिभावकगण, नूरी कोचिंग एकेडमी स्टाफगण सहित कई स्टूडेन्ट्स मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*