अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य नईम खान ने सिखायें - स्वास्थ्य उपयोगी ख़ास योगासनअन्तरराष्ट्रीय योग दिवस में स्टाफ सहित रोवर, रेंजर, स्काउट-गाइड, एनसीसी व एनएसएस स्टूडेन्ट्स ने की शिरकत

जोधपुर 21 जून। योग एक शिक्षा पद्धति है जिससे स्वास्थ्य सम्बन्धी बाधाएं व रोग दूर होता है और शांति, उत्साह व जोश का संचार होता है। ये कहना है अन्तरराष्ट्रीय योगाचार्य, भारतीय योग गुरु, चिकित्सकीय उपचारक, ध्यान विशेषज्ञ और कर्म योग जीवन ट्रस्ट के अध्यक्ष नईम खान का।
    वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को बुझावड़, गंगाणा फांटा स्थित यूनिवर्सिटी कैम्पस में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी व कर्म योग जीवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग शिक्षाओं की जानकारी दे रहे थे। 
    यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने बताया कि योग गुरु नईम खान ने अपने पुत्र योगी नाउद खान के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हस्त उत्तानासन, शंशाकासन, भुंजगासन, शंस्कासन, मेरूदण्ड आसन, पाद हस्तासन, मरोड आसन, नाडी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी, मकरासन योगासन आदि की जानकारी दी तथा सेहत के लिए कई उपयोगी आसन सिखाएं।
   यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी ने मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि योग जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के साथ अनुशासन भी लाता हैं। 
    यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मेंबर निसार अहमद खिलजी ने नईम खान का परिचय देते हुए कहा कि जोधपुर के मेहरानगढ़ किले के जसवंत थड़ा स्थल, कई बॉलीवुड हस्तियों सहित कुल 40 देशों में लाखों लोगों के लिए योग की हजारों कार्यशालाएं आयोजित की।
       योगाचार्य नईम विश्व स्तर के संगीतकारों के परिवार से हैं। उनके दादा उमरदीन खान (रापट उस्ताद) थे। वे भारतीय सारंगी वादक और गायक पद्मभूषण उस्ताद सुल्तान खान के भान्जे और स्वर्गीय समाजसेवी निज़ामुद्दीन खान के पुत्र है।
      यूनिवर्सिटी डीन एकेडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने कहा कि आमजन में योग के प्रति जन चेतना एवं वैश्विक एकता लाने के लिए केन्द्र की ओर से इस बार के 11वें योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग‘ रखी गई है। 
       योग कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी डीन अकेडमिक, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्टाफगन सहित एनसीसी व स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के पूर्व में अखिल भारतीय मीर समाज के अध्यक्ष नवाब खान, योग गुरू नईम खान व योगी नाउद खान का राजस्थानी पगडी से स्वागत सम्मान किया गया।
      धन्यवाद यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी ने दिया। संचालन अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. मरजीना ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*