450 मुस्लिम प्रतिभाओं का हुआ सम्मान खि़दमत-ए-ख़़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित

  जोधपुर 13 जुलाई। खि़दमत-ए-ख़़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की ओर से शास्त्री नगर स्थित डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार को विशाल 5वें ‘मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह‘ का आयोजन किया गया।
      फाउंडेशन अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी प्रथम, अंजुम ताहिर सम्मा एवं बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य वन संरक्षक इस्हाक अहमद मुगल, पूर्व कर्नल इदरीस खान, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अखलाक उस्मानी, राजस्थान सहकारिता विभाग जोधपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद हारून बैलिम, पूर्व आरएएस निसार खान, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक, शिक्षाविद मोहम्मद सद्दीक मियां पठान, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अली रंगरेज, यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी सचिव अब्दुल रशीद अंसारी, शिक्षाविद सफीकुर्रहमान ने शिरकत की।
      फाउंडेशन सचिव अब्दुल रहीम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज के इस साल 10वीं, 12वीं में 80 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले, उच्च शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन, नीट, जेईई, सरकारी सेवाओं में चयनित छात्र-छात्राओं तथा सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों सहित कुल 450 मुस्लिम प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर, तिरंगा पट्टी व स्टॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
      फाउंडेशन कोषाध्यक्ष अय्यूब सिलावट ने बताया कि लोगों को लागत शुल्क एवं कम से कम खर्च पर उमराह मक्का-मदीना की धार्मिक यात्रा कराने के मक़सद से खिदमत ए ख़ल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन की स्थापना की गई है ताकि गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोग भी उमराह धार्मिक यात्रा कर सकें।
      फाउंडेशन उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद मेटल ने बताया कि अतिथियों ने बच्चे-बच्चियों को उनकी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा में करियर चुनने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कहीं तथा बेहतर भविष्य के लिए विद्यार्थियों एवं इनके अभिभावकों को मार्गदर्शित किया।
      आदर्श मुस्लिम सम्पादक सलीम खिलजी ने खि़दमत-ए-ट्रेवल्स फाउंडेशन की जानकारी देते हुए पूर्व महाराजा गजसिंह द्वारा फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाओं का पत्र पढकर सुनाया।
      लंदन के इम्पीरियल कॉलेज में पढने वाली जोधपुर की बेटी इंजल सय्यद ने समारोह ने आने वाली प्रतिभाओं को मोटिवेट तथा विदेश शिक्षा में आवेदन करने के लिए लंदन से वीडियो बनाकर भेजा। जिसे समारोह में दिखाया गया। इसी तरह जेईई एडवांस में ओबीसी की 2460 रेंक हासिल कर, आईआईटी गुवाहाटी में चयनित होने वाली नबा अहमद का प्रेरणादायी वीडियो भी दिखाया गया।
      फाउंडेशन सदस्य मोहम्मद शाकिर ने कहा कि समारोह में पार्षद निसार कुरैशी, हकीम मारवाड़, जाकिर मारवाड़, इसरान जागीरदार, अब्बास वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल रूआब चिश्ती, ईद मिलादुन्नबी समिति अध्यक्ष हमीम बक्ष, अंसारी समाज अध्यक्ष इकबाल खान, बंदूकिया लौहार समाज प्रदेशाध्यक्ष इमामद्दीन, कौम तेलियान पूर्व अध्यक्ष निसार अहमद खिलजी, कुरैशी समाज निसार गेंद, खलील भाटी, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, कौम अब्बासियान पूर्व सचिव फिरोज खान अब्बासी, कौम कांटे वाले लौहार अध्यक्ष मोहम्मद इशाक, आबिद हुसैन, कौमी मीर अध्यक्ष नवाब खान, पिंजारा कौम के असलम मंसूरी, खैरादी समाज अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, चुंदड़ीगर समाज अध्यक्ष मोहम्मद असद चुंदड़ीगर, जाकिर चुंदडीगर, जागरूक मंच घोसी समाज सेवा संस्थान जोधपुर अध्यक्ष नदीम इकबाल मोयल, सचिव रशीद भाटी, जर्नलिस्ट अताउलहक, जनप्रतिनिधि फरजाना चौहान, अमीना बानो सहित कई मुस्लिम बिरादरीयों से जुड़ेे शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, बुजुर्ग एवं युवा आमजन सहित बड़ी संख्या में कई स्टूडेन्टस व पैरेंट्स मौजूद रहें।
      समाजसेवी इकबाल कैफ़, रफीक खोखर, इकबाल सैयद, निसार बैलिम डांगियास, शफीक गौरी, अब्दुल हमीद मदावत, साकिर सलाम सिलावट, पत्रकार डॉ. सय्यद मोईनुल हक, रिजवान राजा, वसीम अकरम, फिरोज खान, इमरान कुरैशी, आकिल, अब्दुल वहीद पलासनी, निसार नीलघर, सूलेमान सर, बिलाल खिलजी, ताहिर कैफ, ओसामा खिलजी एवं अन्य सदस्यों का समारोह की सफलता में खास सहयोग रहा।
      पूर्व में तिलावते कुरान हम्माद उस्मानी ने किया। साफे व तिरंगी पट्टी से अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन प्रवक्ता सैयद वसीम अख्तर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

Cutchi Memon FC a football team having players from the Cutchi Memon

उर्दू स्कूलों के सुधार पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

मोहम्मद नावेद पटेल, एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ट्रस्टी कच्छी मेमन जमात, मुंबई*