तुर्की की लमेन मैगजीन में आपत्तिजनक कार्टून की प्रकाशिती के खिलाफ रज़ा अकादमी का विरोध प्रदर्शन
तुर्की की मशहूर "लमेन मैगजीन" में इस्लाम धर्म के पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ से जुड़ा आपत्तिजनक कार्टून प्रकाशित किए जाने पर दुनियाभर के मुसलमानों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी सिलसिले में आज जुमा की नमाज़ के बाद मुंबई के सेल्फी जुबली स्ट्रीट स्थित हांडीवाली मस्जिद में रज़ा अकादमी की ओर से एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और रज़ा अकादमी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सईद नूरी तथा मौलाना एजाज़ अहमद कश्मीरी ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों आशिक-ए-रसूल ﷺ ने भाग लिया और इस घृणित कार्य के खिलाफ अपना तीव्र विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद सईद नूरी ने कहा:
"नबी-ए-आख़िरुज़्ज़मां हज़रत मोहम्मद ﷺ की शान में की गई कोई भी गुस्ताख़ी पूरी उम्मते मुसलिमा के लिए असहनीय है। हम तुर्की सरकार से मांग करते हैं कि वह इस गुस्ताख मैगजीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाले तत्वों पर रोक लगाए।"
प्रदर्शन में वक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र, इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) और वैश्विक समुदाय से भी यह मांग की कि ऐसे आपत्तिजनक कृत्यों के विरुद्ध ठोस और प्रभावी अंतरराष्ट्रीय कानून बनाए जाएं, जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की दुस्साहस न कर सके।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने "लब्बैक या रसूल अल्लाह ﷺ" जैसे नारे भी लगाए, लेकिन पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
Comments
Post a Comment