Friday, July 30, 2021

12वीं बोर्ड के होनहारों का हुआ सम्मानमदरसा बोर्ड की छात्रा नमीरा ने हासिल किये 99.20 प्रतिशत



          जोधपुर 30 जुलाई। शिक्षा 
एक रोशनी है एक उजियारा है इसी से ज़िन्दगी में सही और गलत का फ़र्क मालूम चलता है और शिक्षित इंसान ईमानदारी और कड़ी मेहनत से अपनी मंजिल हासिल करता है। जिससे वो खुद कामयाब होकर, लोगों के काम आकर, परिवार, समाज और मुल्क का नाम रोशन करता हैं।
            ये कहना है मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक़ का। वे शुक्रवार को कमला नेहरू नगर स्थित बापू अब्दुल रहमान हाॅल में आयोजित ‘12वीें कक्षा में 95 प्रतिषत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह‘ में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
        उन्होनें कहा कि हमें खुशी है कि मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा ने पूरे राजस्थान में मदरसा बोर्ड का नाम रोशन करते हुए 12वीं विज्ञान में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किये। इसी तरह फिरोज ख़ान मेमोरियल गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की अफसाना बानो ने 12वीं विज्ञान में 96.40 प्रतिशत तथा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के 12वीं विज्ञान के साहिल खान ने 96.20 प्रतिशत, मोहम्मद साजिद खान ने 95.80 प्रतिशत, मोहम्मद फरहान रज़ा ने 95.80 प्रतिशत, मेहताब अंसारी ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर सोसायटी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। आज इन बच्चों का माला, साफा व शाॅल से स्वागत सम्मान किया गया और आगामी स्वतंत्रता दिवस पर इनका विशेष सम्मान भी किया जायेगा।
       सम्मान के इस कार्यक्रम में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनवर अली खान, सोसायटी कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, सोसायटी सदस्य हाजी मोहम्मद इस्हाक, मोहम्मद आबिद, फिरोज अहमद काजी, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, मोहम्मद साबिर, हाजी हमीम बक्ष, शब्बीर हुसैन, इकरामुद्दीन अब्बासी, रजब अली, एडवोकेट सादिक अली, शेख अहमद अली, तय्यब अली अंसारी, सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक, मौलाना स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम, फिरोज गल्र्स स्कूल प्रिंसीपल शमीम शेख, मदरसा क्रिसेन्ट स्कूल प्रभारी उम्मे कुलसुम, मदरसा अपर प्राइमरी स्कूल प्रिंसीपल फरजाना चैहान सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।
         सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने किया।

Sunday, July 25, 2021

112 Death Flood in Maharashtra Uodate 53 Injured 1 lakh se zayada evacuated


Tez baarish aur kharab mausam ke chalte Maharashtra main aaye Flood main 24 July tak ke record ke anusar Flooded water Landslide se 
112 logon ki death ho chuki hai 

As per Relief and Rehabilation Department record 53 log injured hue 99 log ab bhi  Missing hain aur 1 lakh 35 hazar logon ko sahi salamat safe jagaha par shift kiya gaya 3221 animals ki death hogayi