Tuesday, July 26, 2022

भदोही हज कमेटी ऑफ इंडिया से 2022 हज बैतुल्लाह को गए 37 हाजियों में से 29 हाजियों का नूरानी काफिला आ चुका है| आज भदोही स्टेशन रोड होटल शिराज में मुकद्दस सफरे

भदोही हज कमेटी ऑफ इंडिया से 2022 हज बैतुल्लाह को गए 37 हाजियों में से 29 हाजियों का नूरानी काफिला आ चुका है| आज भदोही स्टेशन रोड होटल शिराज में मुकद्दस सफरे हज से आए हाजी नवाब अंसारी के स्वागत में उनके बड़े भाई मोहसिन अंसारी तथा हाजी नवाब के बेटों ने हज की खुशी में दावत का एहतमाम किया जिसमें जिले से लेकर दूरदराज के मेहमानों ने शिरकत किया तथा हिंदू, मुस्लिम अजीम संगम देखने को मिला| भदोही के जीवनदीप के वरिष्ठ डॉक्टर एके गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ विदुक गुप्ता, हेरिटेज के मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर सफात सिद्दीकी, राजकीय सीएससी के डॉक्टर अफरोज आलम अंसारी, भदोही विधायक जाहिद बेग, सभासद हसीब खान, मौलाना अब्दुल समद, मौलाना शोएब आलम, हाजी हबीबुल्लाह शेख, हाजी जाहिद अली, हाजी इश्तियाक सिद्दीकी, हाजी यूसुफ इमाम, हाजी एहतेशाम, हाजी इमाम बेग आदि लोगों ने हज करके आए हाजी नवाब अंसारी, हाजी डॉक्टर हफीजुल्लाह खान  डॉक्टर हाजी आशिक अली, हाजी इमरान अंसारी, का माला फूल पहनाकर स्वागत किया वही खुददामें हज समिति के अध्यक्ष मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खान बापू ने भी हाजियों का स्वागत करते हुए हज के बारे में जानकारी लिया तथा वहां के इंतजाम के बारे में भी पूछा सभी हाजियों ने लब्बैक की सदाएं बुलंद करते हुए कहा कि बहुत ही मुकम्मल इंतजाम और इंडिया से गए अधिकारी डॉक्टरों का टीम व हज सेवकों ने बहुत ही काबिले तारीफ  काम किया| हाजियों ने बताया कि जगह जगह हज सेवक इंतजाम में लगे रहे| यह देख कर बड़ी खुशी हुई वही हज ट्रेनर हाजी आजाद खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में हाजियों की खिदमत के लिए काफी संख्या मे लोग गए थे| तथा हज कमेटी से बड़े बड़े अधिकारी भी हज में शामिल हुए कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ याकूब शेख ,भारत एंबेसी के अधिकारी शाहिद अली, हज कमेटी के चेयरमैन वह कुछ मेंबर भी शामिल हुए जिनका बड़ा अहम 2022 के हज में किरदार रहा और सबसे बड़ी बात हमारे देश के प्रधानमंत्री जनाब नरेंद्र मोदी साहब की सऊदी हुकूमत से अच्छा तालमेल से भारतीय हाजियों की मुकम्मल व्यवस्था किया गया| हम लोग मुबारकबाद पेश करते हैं सऊदी हुकूमत के हुक्मरान को लाखों की संख्या में हज पर गए हाजियों की मुकम्मल इंतजाम यह बड़ी बात है और हमारे हिंदुस्तान से गए 56000 हाजियों का बेहतरीन इंतजाम हम अपने समिति से अपने उत्तर प्रदेश के हज मंत्री तथा चेयरमैन मोहसिन रजा को भी मुबारकबाद पेश करता हूं 2022 का हज बहुत ही कामयाब रहा जिसकी सभी हाजी प्रशंसा कर रहे हैं| हम उम्मीद करते हैं| 2023 हमारी अल्पसंख्यक वह राज्य मंत्री स्मृति ईरानी की देखरेख में हिंदुस्तान का कोटा हमारे हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ज्यादा कोटा  बड़वाने का सऊदी हुकूमत से गुजारिश करेंगे और अपने लोकप्रिय संसदीय क्षेत्र बनारस की काशी से काबा की उड़ान बहाल करेंगे|

Sunday, July 24, 2022

उर्दू कम्प्यूटर काबा - एमडीटीपी की परीक्षा सम्पन्नदेश के 511 सेन्टर पर हुई उर्दू कम्प्यूटर शिक्षा कौशल से जुड़ी परीक्षा

      जोधपुर 24 जुलाई। नेशनल काउन्सिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (एनसीपीयूएल) नई दिल्ली की ओर से उर्दू भाषा के विकास एवं इसमें कम्प्यूटर कौशल से जुड़े ‘काबा - एमडीटीपी‘ कोर्स की लिखित परीक्षा का सफल आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मारवाड़ कम्प्यूटर सेन्टर पर हुआ।
      सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने जानकारी दी कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा विभाग के अधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली एनसीपीयूएल की कम्प्यूटर कौशल सम्बन्धी परीक्षाओें का आयोजन करती है।
      उन्होंने कहा कि कौमी काउन्सिल बराये फरोग उर्दू जबान (एनसीपीयूएल) की स्थापना उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। ये एनसीपीयूएल सेन्टर पूरी दुनिया में लेटेस्ट कम्प्यूटर टेक्नॉलोजी से जुड़े हुए उर्दू लैंग्वेज के कई प्रोग्राम संचालित करती है ताकि उर्दू भाषा के साथ कम्प्यूटर शिक्षा कौशल से जुड़कर, उर्दू से जुड़े लोग एवं आज का युवा वर्ग भाषा क्षेत्र के विभिन्न आयामों में अपना करियर बना सके।
      इसी उद्देश्य के साथ देश के 511 सेन्टरों पर साल में दो बार डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन मल्टीलिंग्वल डेस्क टॉप पब्लिकेशन (काबा - एमडीटीपी) का एक वर्षीय डिप्लोमा, उर्दू डिप्लोमा व कई अन्य कोर्स में प्रवेश दिये जा रहे है। जिसमें 25 राज्यों के 261 जिलों के 24 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है। इसमें मुख्य रूप से 10 हजार बालिकाएं है।  
      सेन्टर प्रभारी मोहम्मद अमीन ने कहा कि जोधपुर के इस सेन्टर पर कुल 75 बच्चे-बच्चिंया अध्ययनरत है। जिनके सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 की वार्षिक परीक्षा दो पारियों में सम्पन्न हुई।
      परीक्षा के सफल आयोजन में नई दिल्ली से आये एनसीपीयूएल के परीक्षा पर्यवेक्षक मियाजान, परीक्षा अधीक्षक कान्ता मिश्रा, सेन्टर की सीनियर फैकल्टी मोहम्मद जाहिद, जुनियर फैकल्टी अमन, कम्प्यूटर थ्री डी डिजाइनर मोहम्मद इमरान व उर्दू लेंग्वेज एण्ड कम्प्यूटर डिजाइनर मोहम्मद इरशाद का विशेष सहयोग रहा।

Sunday, July 17, 2022

महिलाएं अपनी रूचि को करियर से जोड़े - पंवारमारवाड़ कौशल केन्द्र के हॉबी क्लासेज प्रशिक्षण शिविर काप्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ समापन

जोधपुर 17 जुलाई। महिलाएं चाहे तो सब कुछ सम्भव है जरूरत है पक्के इरादे, हौंसलें और कड़ी मेहनत की। ये कहना है शहर विधायिका मनीषा पंवार का। वे मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मारवाड कौशल केन्द्र में चल रहे ‘ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज मासिक प्रशिक्षण शिविर‘ के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी।
      उन्होंने कहा कि लड़कियां शिक्षा के साथ अपनी रूचि को ही अपना करियर बनायें तो वे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बच्चियों द्वारा बनाये कई उत्पादों व लेडिज टेलरिंग की नई डिजाइन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे शिविर वर्ष भर लगते रहने चाहिए। जिनमें नई प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म मिलता रहें और वे भी आत्मनिर्भर बन सकें।  
      शिविर संयोजक डॉ रेहाना बेगम ने बताया कि ब्यूटी केयर प्रशिक्षक बलजीत कौर ने खूबसूरत लगने के टिप्स सीखायें तो आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रशिक्षक ज्योति सोनी ने कई उपयोगी कोर्सेज की बारीकियों को बताया। गौरव सर ने व्यक्तित्व विकास में कैसे निखार लायें इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और करियर व पैरेंटिंग काउंसलिंग की। ब्यूटी केयर कोर्स में फेशियल, मेनिक्योर पेडिक्योर, पार्टी मेकअप, ब्लीच, थ्रेडिंग व दुल्हन मेकअप आदि के गुर सिखायें गये।
      कैम्प में बच्चियों व घरेलू महिलाओं सहित करीब 100 प्रशिक्षणार्थियों ने मेहन्दी, ब्यूटी केयर, रंगोली, लामाशा, सेरेमिक पोट, एनवल्प डिजाइन, नेल आर्ट एवं हॉबी क्लासेज के विभिन्न कोर्सेज को सीखकर उन्हें अपना रोजगार बनाया। शिविर के दौरान हुई मेहन्दी प्रतियोगिता के जुनियर ग्रुप में सना, जैनब, नगमा-साजिदा व सीनियर ग्रुप में नर्गिस, गजाला, नौशीन ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मोमेन्टो से पुरस्कृत किया गया।
      इग्नू के रिजनल डायरेक्टर डॉ अजयवर्धन आचार्य, समाजेवी नफीसा, सोसायटी सदस्य मोहम्मद साबिर, हीना साबिर, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर मोहम्मद अमीन, महिला बीएड प्रिंसीपल डॉ. सपना सिंह राठौड़, कॉएड बीएड प्रिंसीपल डॉ श्वेता अरोड़ा, बीएड प्रभारी डॉ सलीम अहमद, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक, मदरसा मौलाना आज़ाद अपर स्कूल प्रिंसीपल फरजाना चौहान, लेडिज टेलर प्रशिक्षक मदीना बानो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
      पीटीआई एवं आर्टिस्ट चिन्मय जोशी ने एमएलए मनीषा पंवार को स्वयं द्वारा हस्तनिर्मित उनका स्कैच भेंट किया। संचालन बीएड व्याख्याता मोहम्मद इकबाल चुंदडीगर ने किया।

Thursday, July 14, 2022

मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय केपब्लिक हैल्थ संकाय में एक दिवसीस रिसर्च डेवलपमेन्ट प्रोग्राम सम्पन्न

यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना, अमेरिका, बैंकॉक व मेक्सिको के पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट ने की शिरकत
  जोधपुर 14 जुलाई। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, बुझावाड जोधपुर के कमला नेहरू नगर स्थित सिटी कैम्पस के सभागार में यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेन्ट ऑफ पब्लिक हैल्थ एवं जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ (जेएसपीएच) की ओर से ‘एक दिवसीय रिसर्च डेवलपमेन्ट प्रोग्राम (अनुसंधान विकास कार्यक्रम) का सफल आयोजन किया गया।
      मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने विश्वविद्यालय से जुड़े पाठ्यक्रम तथा मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित विभिन्न शैक्षिक व कल्याणकारी संस्थानों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
      पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेन्ट के विभागाध्यक्ष कंदर्प माथुर ने बताया कि इस रिसर्च डेवलपमेन्ट प्रोग्राम में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की तीन शख्सियतों ने शिरकत की। जिसमें मुख्य अतिथि एरिज़ोना यूनिवर्सिटी, फेनिक्स में मेल एंड एनिड ज़ुकरमैन कॉलेज ऑफ़ पब्लिक हेल्थ में पब्लिक हेल्थ प्रैक्टिस एंड ट्रांसलेशनल रिसर्च के डिवीजन में सहायक प्रोफेसर कार्ल क्रुप रहे।
      विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ़ एरिज़ोना, टक्सन में मेल एंड एनिड ज़करमैन कॉलेज ऑफ़ पब्लिक हेल्थ में स्वास्थ्य संवर्धन विज्ञान में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर पूर्णिमा माधिवनन रही तथा अन्य विशिष्ट अतिथि जेएसपीएच में ग्लोबल हेल्थ में विजिटिंग प्रोफेसर दीपांजन रॉय थे। वे वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी एवं एचआईवी यूएनएड्स आरएसटी, बैंकॉक में वरिष्ठ सलाहकार है।
      मुख्य अतिथि कार्ल क्रुप ने साइन्टिफिक राइटिंग पर प्रजेन्टेशन देते हुए बताया कि कौन से पेपर पब्लिश होते है और कौनसे नहीं, किस तरह से एक अच्छा पेपर लिखा जाता है और कौनसी आपकी ऑडियन्स होती है। एक स्टूडेन्ट को रीडिंग और राइटिंग किस तरह से हेल्प करती है इस पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।
      विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा माधिवनन ने अपने एक रिसर्च पेपर पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविडकाल में किस तरह पुरूष और महिलाओं को अलग-अलग तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और किस तरह से नौकरियों और वैक्सीन टेस्टिंग में लैंगिक भेदभाव देखेने को मिला। इस सम्बन्ध में उन्होंने अनुभव साझा किये।
      अन्य विशिष्ट अतिथि दीपांजन रॉय ने रिसर्च मेथोडोलॉजी पर एक सेशन लेते हुए रिसर्च कन्डक्ट करने के सही तरीके बताये। साथ ही अपनी रिसर्च को यूनिक और उपयोगी रिसर्च कैसे बनाये, इस सम्बन्ध में भी विशेष जानकारी प्रदान की।
      कार्यक्रम में जयपुर के पूर्णिमा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध, विभाग की डीन सुधी राजीव ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों की उपलब्धियों के बारें में परिचय दिया। उन्होंने अपने महिला सशक्तिकरण के प्रोजेक्ट के बारें में बताया कि किस प्रकार उनका ये प्रोजेक्ट महिलाओं के सहायता में मददगार साबित हो रहा है।
जयपुर के पूर्णिमा विश्वविद्यालय जेएसपीएच के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष ने अतिथियों का स्वागत किया।  डॉ चांदनी ने प्रोग्राम का संक्षिप्त निष्कर्ष पेश करते हुए सभी का आभार ज्ञापित किया।
      कार्यक्रम में मैक्सिको की सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, ग्रिसेल्डा रुइज़ ब्रौन, इंग्लैण्ड के डॉ. फैसल, मौलाना आज़़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, विभिन्न संकायों से जुड़े प्रभारी, अनुसंधान विद्वान, स्नातकोत्तर विज्ञान और एमपीएच के कई विद्यार्थियों ने शिरकत की।

Wednesday, July 13, 2022

मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी की दरगाह पर चादर हुई पेश**ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी व अकीदतमंद रहे मौजूद*


  जोधपुर 13 जुलाई। अल इस्हाकिया अल अशफाकिया ट्रस्ट* की ओर से *ट्रस्ट सचिव हाजी लाल मोहम्मद* के नेतृत्व में चौखा स्थित *‘हजरत मुफ्ती अशफाक हुसैन नईमी रहमतुल्लाह अलैह‘ की दरगाह पर चादर पेश* की गई।
      दरगाह में फातिहाखानी के बाद *मुल्क में अम्नोेचैन, सामाजिक सद्भाव व राष्ट्रीय एकता की दुआ* की गई। कौमी एकता की प्रतीक ये दरगाहें हमेशा से ही सर्वधर्म सद्भाव का संदेश देती रही है।
      *चादर शरीफ* के इस कार्यक्रम में *ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी मोईदनुद्दीन अशरफी, हाजी सय्यद जहूर, हाजी अब्दुल मुनाफ, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद लियाकत, सय्यद नूरी मियां, शौकत खान, हाफिज अल्लाह बक्ष, शौकत मोहम्मद, मोहम्मद जाकिर, एडवोकेेट शमसुद्दीन पठान, इस्माईल बैग, एडवोकेट सादिक अली, हाजी मोहम्मद अफजल, मोहम्मद सद्दीक राजू, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सिराज नूरी व साजिद खान* उपस्थित थे। अंत में सभी को लंगर वितरित किया गया।

Saturday, July 9, 2022

ईदुल अज्हा की पूर्व संध्या परदेश में अम्नो शान्ति के लिए अनूठी पहल

मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के विद्यार्थियों ने
राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सद्भाव का लिया संकल्प

      जोधपुर 09 जुलाई। देेश की राष्ट्रीय एकता अखंडता की शक्ति यहां के समुदायों के आपसी प्रेमभाव, भाईचारे व सहयोग की भावना में ही है। हर कठिन परिस्थति में हमें धैर्यशीलता का परिचय देते सबको साथ लेकर चलना है तभी सही अर्थो में देश का विकास सम्भव हो सकेगा।
      ये कहना है शहर विधायिक मनीषा पंवार का। वे कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मौलाना आज़ाद कैम्पस में ‘आओ संकल्प ले‘ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि सभी को राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव का संकल्प दिलाया।
मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने कहा कि हमारा देश विभिन्न रंगो के फूलों से सज़ा एक खूबसूरत गुलदस्ता है जहां हर फूल की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। हमें सभी समुदायों के लोगों का हाथ थामकर एक-दूसरे का साथ देना होगा। तभी देश विकास के नये आयाम तय कर पायेगा।
      इस मौके पर इग्नू के रिजनल डायरेक्टर डॉ अजयवर्धन आचार्य, सोसायटी सदस्य मोहम्मद साबिर, हीना साबिर, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक, मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल प्रिंसीपल फरजाना चौहान, यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर रेहाना बेगम, ब्यूटी केयर इंस्ट्रक्टर बलजीत कौर, समाजसेवी नफीसा, आर्टक्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ज्योति सोनी, गाइडर अरूणा सोलंकी, पीटीआई चिन्मय जोशी सहित माई खदीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के शिक्षकगण एवं विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
तिलावते कुरान उर्दू शिक्षक मोहम्मद आबिद ने किया व धन्यवाद सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक ने दिया। अंत में सभी ने एक साथ ‘जयहिन्द‘ का नारा लगाकर सामाजिक सद्भाव की सामुहिक शपथ ली।

Saturday, July 2, 2022

अज़मेर हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अज़मेर के नए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने जियारत की

ज़ियारत के बाद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट दरगाह शरीफ के खादिमो की संस्था अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की अंजुमन कमेटी के सदर  सैयद गुलाम किबरिया व सचिव  सय्यद सरवर चिश्ती ,सैयद मुनव्वर चिश्ती सहित सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट की दस्तारबंदी कर स्वागत सम्मान किया

Friday, July 1, 2022

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों नेराष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सद्भाव का लिया संकल्प

      जोधपुर 01 जुलाई। हमारा देश विभिन्न रंगो के फूलों से सज़ा एक खूबसूरत गुलदस्ता है जहां हर फूल की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। मानो देश रेलगाडी का एक इंजन है और हम सभी जातियों व समुदायों के लोग इसके डिब्बे है इसीलिये सभी डिब्बों को समान रूप से एक-दूसरे का हाथ थामकर साथ देते हुए देश रूपी इंजन को मजबूत करना होगा। तभी देश विकास के नये आयाम तय कर पायेगा।
      ये कहना है मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक का। वे बुझावड स्थित विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को ‘आओ संकल लें‘ कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से कहा है कि हम संकल्प ले की हम हमेशा देश के लिए समर्पित रहेगें। राष्ट्र निर्माण में एक-दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ेगें। हम सब एक-दूसरे का आदर-सत्कार करेंगे। किभी भी धर्म की आस्था को किसी भी कीमत पर आंच नहीं आने देंगे और सभी धर्मो का मान-सम्मान करेंगे।
      इस मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मोहम्मद साबिर, यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, डीन एकेडमिक्स डॉ इमरान खान पठान, फॉर्मेसी डीन पियुष शर्मा, एज्यूकेशन डीन डॉ समीना, आर्ट्स डीन डॉ इनाम इलाही, कॉमर्स डीन डॉ निरंजन बोहरा, साइन्स डिपार्टमेन्ट के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ रईस, कम्प्यूटर डिपार्टमेन्ट एचओडी मोहम्मद इस्लाम, इंजीनियरिंग डिपार्टमेन्ट एचओडी दीपक बोहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तालेउज्जमन, डॉ साबरा कुरैशी, डिम्पल प्रजापत, डॉ मरजीना, अजीजुल हसन, मुमताज सय्यद, शहाबुद्दीन मेहर, किरण माथुर, किशनलाल, सदफ सिद्दीकी, डॉ अल्ताफ खान, डॉ ज्योति गुर्जर, डॉ मनु सिहं, डॉ लक्ष्मण राम बाला, डॉ सीमा परवीन खान, डॉ अब्दुल्लाह खालिद, मोहम्मद शाहिद, रेशमा बानो, सोहेब सिद्दीकी, डॉ रूचिका, डॉ फरहा, डॉ आमिर, डॉ अमीत माथुर, डॉ हिना सिद्दीकी, भावेश, नरगिस, अफसीन आरीफ, राजकुमार माथुर, नेहा विजय, समुय्या खान, रीक्षिराज माथुर, प्रहलाद बोहरा, विष्णुदास, जियाउलहक, साबिर अनीस, महेन्द्र सिंह, संकेत, चंदन गेरवा, भरत कुमार, रितिका, मोहम्मद आसिफ, राजूराम पटेल, जावेद शेख, लाइब्रेेरियन इमरान लोदी सहित समस्त संकायों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
      अंत में सभी ने एक साथ ‘जयहिन्द‘ का नारा लगाकर सामाजिक सद्भाव की सामुहिक शपथ ली।