Thursday, February 18, 2021

Petrol ka Daam Rs 96 Cross Mumbai


Lagaatar 10 din se Metro Cities mai daam badh rahe hai 

Mumbai
Petrol - Rs 96.32
Diesel - Rs 87.32

 New Delhi 
Petrol - Rs 89.88
Diesel - Rs 80.27

Kolkata
Petrol - Rs 91.11
Diesel - Rs 83.86

Chennai
Petrol - Rs 91.98
Diesel - Rs 85.31

 

Thursday, February 11, 2021

ख्वाजा गरीब नवाज़ रहेमतुल्ला आलेह के उरुस के लिए सरकारी छुट्टी दी जाए

ख्वाजा गरीब नवाज़ रहेमतुल्ला आलेह के उरुस के लिए सरकारी छुट्टी दी जाए - अबू आसिम आज़मी 
मुंबई : देश के सभी लोगों के श्रद्धास्थान ख्वाजा गरीब नवाज़ रहेमतुल्ला आलेह इनके ६ रजब के दीन उरुस रहता है । इस उरुस के दिन सरकारी छुट्टी दी जाए ऐसी माँग आज समाजवादी पार्टी मुंबई / महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी इन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को मुस्लिम उलमाओं के शिष्टमंडल के साथ  पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को निवेदन देकर की । 
इस समय अबू आजमी ने कहा के  ख्वाजा गरीब नवाज़ रहेमतुल्ला आलेह इन्हें सिर्फ मुसलमान ही नहीं तो अन्य धर्म के लोग भी मानते है । और हर साल मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार ६ रजब को उनका उरुस रखा जाता है । इस दिन राज्य में सरकारी छुट्टी रखी जाए ऐसी मांग मुस्लिम उलमाओं के अलग अलग संस्था की तरफ से की जा रही थी। इसलिए आज हमने जमात उलमा ए अहले सुन्नत मुंबई इस संस्था के उलमाओं के शिष्टमंडल के साथ यह निवेदन दिया । इस वक्त मौलाना एजाज ए काश्मिरी, मौलाना अजीज ए अश्रफी, मौलाना गुलाम ए मुस्तफा  मौजूद थे |

Tuesday, February 9, 2021

माई ख़दीजा हाॅस्पीटल के सहयोग सेनूरानी मदरसे प्रतापनगर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प सम्पन्न329 मरीज हुये लाभान्वित



जोधपुर । कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एवं पार्षद शाहीन रफीक अंसारी, जम-जम युवा विकास समिति व फैज-ए-आम विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रतापनगर स्थित नूरानी मदरसे में एक विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प संयोजक पार्षदपति रफीक अंसारी ने बताया कि मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सेासायटी के विशेष सहयोग से संचालित हुये इस कैम्प में सामान्य बीमारी, स्त्री रोग, शिशु रोग, मौसमी बीमारी, पुरानी व जटिल बीमारियों के करीब 329 मरीज लाभान्वित हुये। सभी को निः शुल्क दवाईया, शुगर, ईसीजी, बीपी सहित सभी जांच फ्री उपलब्ध कराई गई।
शिविर में फिजीशियन डाॅ कैलाश आसेरी, यूनानी डाॅ जीशान, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ मिन्हाज, यूनानी डाॅ अस्मा मेहर, डाॅ गुलनाज शेख, डाॅ अफसाना फिजियोथेरेपिस्ट व डाॅ आयशा फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
वार्ड 12 (उत्तर) की पार्षद शाहीन रफीक अंसारी ने कहा कि ये शिविर तो शुरूआत है भविष्य में हमारा मकसद वार्ड में सभी वार्डवासियों की आधारभूत जरूरतें पूरा करना रहेगा। इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने बतौर मुख्य अतिथि कैम्प के सफल संचालन के लिए मुबारकबाद देते हुए शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में जनहित स्तर पर और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
    कैम्प की सफलता में मुख्य रूप से हारून शाह, दाउद खान, मोहम्मद एहसान, रशीद खान, मोहसिन खान, युनूस अंसारी, मो. फारूक, जहुर मोहम्मद, हारुन अब्बासी, रुस्तम अली अब्बासी, मो. सदीक, इरफान अंसारी सहित समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
    सोसायटी के जनरल सेक्रेट्री निसार अहमद खिलजी, हाॅस्पीटल के मेडिकल एडवाइजर फिरोज अहमद काजी, हाॅस्पीटल के डायरेक्टर जितेन्द्र खत्री, सुपरवाइजर अब्दुल मुताली, फार्मासिस्ट मोहम्मद आसिफ, नर्सिंग स्टाॅफ मोहम्मद इमरान, पुष्पा, इमरान सहित नर्सिंग स्टूडेन्ट सोनू, नासिर, आसिफ, सायमा, भानूश्री, पूजा की मेडिकल कैम्प में मुख्य भूमिका रही।

जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी परवेज लकड़ावाला को महान भारतीय पुरस्कार प्रदान

मुंबई: पूर्व आईआरएस सांसद डॉ। राज के जन्मदिन के अवसर पर चौथे महान भारतीय पुरस्कार कार्यक्रम में जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी परवेज लकड़ावाला को महान भारतीय पुरस्कार प्रदान 
 करते  डॉ. Adit Raj, पूर्व आईआरएस सांसद ,हुसैन दलवई साहिब और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को देखा जा सकते हैं

Friday, February 5, 2021

दुनिया भर के आशिकाने रसूल हुरमते मुस्तफा की पहरदारी के लिए उठ खड़े हो’

औरंगाबाद/मुंबई: इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्ल) और उनके सहाबा (साथियों), अहले बैत (वंशजों) को लेकर सोशल मीडिया पर होने वाली अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणियों से निपटने के लिए रज़ा एकेडमी द्वारा गठित तहफ्फुज ए नामुस ए रिसालत बोर्ड को औरंगाबाद के उलेमाओं ने अपना समर्थन दिया है।

हजरत ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया चिश्ती औरंगाबादी की दरगाह पर शुक्रवार को नमाज ए जुमा से पहले सज्जादानशीन हजरत सय्यद मोइन मियां निजामी और सय्यद महबूब मियां निजामी की अनुमति से मौलाना मुहम्मद अब्बास रजवी ने जायरीन और नमाजियों को नामुसे रिसालत, सहाबा ए कराम और अहले बैत अतहार की शान में सोशल मीडिया पर होने वाली गुस्ताखी से जुड़ी पोस्ट और वीडियों की और ध्यान दिलाया। साथ ही उन्होने रज़ा एकेडमी द्वारा गठित तहफ्फुज ए नामुस ए रिसालत बोर्ड की भी जानकारी प्रदान की।

809th urs mubarak ditailas