Thursday, April 30, 2020

भदोही कालीन उद्योग को 3 मई के बाद बहाल करने की मांग।


भदोही।देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के द्वितीय लॉक डाउन के अवधि 3 मई आने में मात्र तीन दिन का समय है।हालाकि हर कोई यह मान कर चल रहा है कि देश के जनता के सुरक्षा के लिए अभी लॉक डाउन की अवधि और बढेगा।जो उचित भी है।इस बीच उस जिले को छूट का भी लोग इंतेजार कर रहे है जहां कोरोना का कोई मरीज नही मिला हो।उसे ग्रीन जोन में रखा गया है।विश्व विख्यात कालीन नगरी में भी कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज न मिलने से उद्योग के लोगो में 3 मई के बाद बुनाई फनीसिंग क्लिपिंग ढुलाई आदि  कार्य के लिए प्रशासन से छूट की अपेक्षा कर रहे है।एकमा के मानद सचिव हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि 3 मई के बाद उद्योग को बहाल रखने की आस जगी है।चुकी भदोही में कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नही है ऐसे में कारखानो में हांथ पर हांथ धरे बुनकर को बुनाई कार्य का अनुमति मिले।इसके अलावा जो कार्य अभी अधुरे है।जैसे क्लिपिंग, फनीसिंग ढुलाई उसे भी बहाल किया जाय।कारखाना संचालक नईबाजार वार्ड संख्या 5 सभासद परमानंद मौर्य व काजीपुर सभासद व कारखाना संचालक इरशाद अंसारी ने कहा कि बुनकर जो बाहर से आकर यहा काम करते है अभी 25 मार्च से कार्य ठप है।कारीगरो को खाने की व्यवस्था तो हो रहा है लेकिन अब भारी पड़ रहा है बुनाई कार्य बहाल हो तो कारीगर खुद पैसा कमाएंगे और खुशहाल रहेंगे।

Wednesday, April 8, 2020

शबे बरात घर पर ही मनाएं लाक डाउन का पालन करें हाजी आजाद

यूपी भदोही से इरशाद खान प्रिंस की रिपोर्ट
 खुद्दाम-ए-हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू ने कहा कि शबे बरात घर पर ही मनाएं फातिहा नियाज खूब करें लेकिन इतना ख्याल रखें पूरे विश्व में महामारी का प्रकोप हर तरफ छाया हुआ है जिसके कारण हर देश के नागरिक परेशान हैं हमें आपको सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना है, घर में भी अगर हम इबादत करें तो एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर करें, खूब नमाज पढ़ें और अल्लाह की बारगाह में दुआ करें। अल्लाह बेशक हर जगह अपने बन्दों को खूब सुनता है, अपने मुल्क के अमन, शांति और तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ करें। और हर उस इंसान के लिए दुआ करें जो इस महामारी में पीड़ित है चाहे किसी भी धर्म का हो यही हमारे पैगंबर का मिशन रहा है पड़ोसी भूखा ना सोए पड़ोसी के साथ हुशने ए खलाक़ से पेश आओ और जिस मुल्क में रहो उस मुल्क का वफादार रहो लाक डा उन के लिए भी हमारे पैगंबर ने बताया है कि अगर कहीं पर महामारी फैली हो तो अपने घरों में रहो दूसरे शहरों में ना जाओ ना किसी को आने दो इसका ख्याल करो जान है तो जहान है आप के वजह से किसी दूसरे को तकलीफ ना पहुंचे यही है कानून ए इस्लाम व पैगाम ए मुस्तफा। इसी तरह भदोही जामा मस्जिद के पेश इमाम रूहते हेलाल कमेटी के सदर हाफिज अलहाज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने भी आम लोगों से अपील किया है शबे बरात अपने घरों में ही नमाज ए नफील व फातिहा जिक्र करें मजारो और मस्जिदों में ना जाएं जितना शासन प्रशासन ने आदेश दिया है उसका पालन करें

Thursday, April 2, 2020

भदोही : खुद्दाम-ए-हज समिति उत्तर प्रदेश,

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य वाराणसी embarkation कोऑर्डिनेटर डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद को लिखित पत्र देते हुए खुद्दाम-ए-हज समिति उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष व मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खान बापू और दीगर मेम्बरान।
Khuddame Haj Samiti U.P Regd. No. 1403
भदोही : खुद्दाम-ए-हज समिति उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष व मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खान बापू ने कोरोना महामारी को देखते हुए आम लोगों व जरूरतमंदों में  खुद्दाम-ए-हज समिति उत्तर प्रदेश भदोही के आल इंडिया संरछक, हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य व वाराणसी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है कि मुंबई में हुए ऑल इंडिया हज ट्रेनिंग में उत्तर प्रदेश से गए हज ट्रेनर्स अपनी अपनी टी०ए ०,डी०ए० का पैसा उन गरीबों जरूरतमंदों में खर्च करने की हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान को सुपुर्द करने का फैसला लिया गया है ताकि  गरीबों जरूरतमंदों की मदद का हिस्सा हम ट्रेनर्स हजरत भी बन सकें।
ऑल इंडिया हज ट्रेनर्स से गुजारिश है कि अपनी अपनी राय देने की कृपा करें।
यह निवेदन जनहित में जारी किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान हज ट्रेनर मोबाइल नंबर 9935 93 3793। 91, 400049 42
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना नजम अली खान हज ट्रेनर मिर्जापुर।
राष्ट्रीय सचिव अब्दुस समद हज ट्रेनर अलीगढ़।
प्रदेश अध्यक्ष हाजी शेख हबीबुल्लाह हज ट्रेनर।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान हज ट्रेनर बनारस।
डाक्टर हाजी असलम खान प्रदेश अध्यक्ष मुंबई बांद्रा।
मोहम्मद नईम खान बबलू
प्रदेश सचिव मुंबई, इब्राहिम मर्चेंट रोड, डोंगरी, मुम्बई।प्रदेश सचिव मौलाना सोहैब आलम नदवी हज ट्रेनर भदोही मो0 9415975081, ने यह जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। अपनी अपनी राय ग्रुप में देने की मेहरबानी करें।

Coronavirus update News All india Today

 Death Toll Reaches 57 in India Total Number of Cases 2094* 

Maharashtra mai Sabse Zyada Coronavirus cases hai with total number 338
*Total Number of Cases in India* 
🦠 *MAHARASHTRA* - 338
*🦠KERALA* - 265
*🦠TAMIL NADU* - 234
*🦠DELHI* - 152
*🦠ANDHRA PRADESH* - 132 
*🦠RAJASTHAN* - 129 
*🦠TELANGANA* - 127
*🦠UTTAR PRADESH* - 117
*🦠KARNATAKA* - 110
*🦠MADHYA PRADESH* - 98
*🦠GUJARAT* - 87
*🦠JAMMU AND KASHMIR* - 62
*🦠PUNJAB* - 46
*🦠HARYANA* - 43
*🦠WEST BENGAL* - 37
*🦠BIHAR* - 24
*🦠CHANDIGARH* - 17
*🦠ASSAM* - 16
*🦠LADAKH* - 13
*🦠ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS* - 10
*🦠CHHATTISGARH* - 9
*🦠UTTARAKHAND* - 7
*🦠GOA* - 5
*🦠ODISHA*- 5
*🦠HIMACHAL PRADESH* - 3
*🦠PUDUCHERRY* - 3
*🦠MANIPUR*- 2
*🦠ARUNACHAL PRADESH* - 1 
*🦠JHARKHAND* - 1
*🦠MIZORAM* - 1
🦠ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS* - 10
*🦠CHHATTISGARH* - 9
*🦠UTTARAKHAND* - 7
*🦠GOA* - 5
*🦠ODISHA*- 5
*🦠HIMACHAL PRADESH* - 3
*🦠PUDUCHERRY* - 3
*🦠MANIPUR*- 2
*🦠ARUNACHAL PRADESH* - 1 
*🦠JHARKHAND* - 1
*🦠MIZORAM* - 1

Wednesday, April 1, 2020

सराहनीय पहल, मदद के लिए उठे हाथ

वार्ड 49 सहित सभी जरूरतमंद इलाकों में पहुंचाई राशन सामग्री
जोधपुर 01 अप्रैल 2020 लॉक डाउन के इस मुश्किल दौर में एक औेर सराहनीय पहल की शुरुआत हुई और
हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक टीम ने बीड़ा उठाया।
        ये राहत की खबर जोधपुर के वार्ड 49 के उदयमंदिर क्षेत्र की है। यहां कौम अब्बसियान के पूर्व सदर (अध्यक्ष) हाजी यासीन उस्ताद के नेतृत्व में पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद की टीम ने वार्ड 49 के उदयमंदिर क्षेत्र सहित सभी जरूरतमंद इलाकों के लोगों को राशन की सामग्री उपलब्ध करवाई।
       राशन सामग्री वितरण अभियान के संयोजक पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद ने बताया की हमारी टीम की बेहतरीन कोशिशों से हमने जरूरतमंद लोगों के घरों का सर्वे करवाया और सर्वे किये गये सभी घरों में फूड किट पहुंचाएं। इस फूड किट में एक परिवार के लिए करीब पंद्रह दिन का राशन  है। जिसमे आटा, चावल, दाल, शक्कर, पत्ती, तेल, मिर्ची, हल्दी, धनिया, नमक, आलू, प्याज, पापड़, बेसन, बड़िया व अन्य सामग्री है।        
राशन सामग्री वितरण की इस मुहिम में समाजसेवी गुलजी भाटी, नूरजी कुरैशी, एहसानजी बेलिम, मुन्नाजी चैहान, सलीमजी पंवार, बुंदू कोचसाब, न्याजसाब भाटी, बबलू केवीसी, शमशेर खान, रहमान भाटी, आशिक मुल्लाजी, सलीम चैहान, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस रियाज मोहम्मद, राजू भाई खेतनाडी, एडवोकेट लतीफ, रफीक कुरैशी, रफीक गौरी, जाकिर खंडेला, भूरजी चैहान, राजू खंडेला सहित कई युवाओं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
       उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से हुए देश के लॉक डाउन के इस कठिन दौर में हमारी टीम इसी तरह आगे भी निरंतर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए काम करती रहेंगी। राशन सामग्री वितरण से पूर्व रोशन नूरी मस्जिद भिस्तियान के नायब इमाम मोहम्मद जीशान ने बीमारों की सेहत, गरीबों की मदद, कौमी एकता, भाईचारा व देश व दुनिया की खुशहाली की दुआ करवाई।