Thursday, May 26, 2022

जीवन की प्रथम सीढी है योग - डाॅ रूपालीइग्नू स्टडी सेन्टर 2380 मौलाना आज़ाद मुस्लिम टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज में हुई योग की कक्षा

      जोधुपर । इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के स्टडी सेन्टर 2380 मौलाना आज़ाद मुस्लिम टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज कमला नेहरू नगर में बैच 2020 की 17 मई से 28 मई तक द्वितीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
इसी के अन्तर्गत जोधपुर इग्नू की सीनियर असिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डाॅ रूपाली श्रीवास्तव ने ‘तनाव से मुक्ति के लिए‘ इग्नू विद्यार्थियों की योग की कक्षा ली।  
       डाॅ रूपाली ने कहा कि आप विद्यार्थियों में तनाव से मुक्ति एवं एकाग्रता की समस्या बढती जा रही है। जीवन की प्रथम सीढी है योग, योग हमें स्वस्थ एवं निरोग जीवन की ओर लेकर जाता है। योग विद्यार्थियों को संतुलित जीवन शैली की ओर प्रेरित करता है। कोरोना जैसी विश्व आपदा ने योग के महत्व से पूरे विश्व को परिचित करा दिया है। आज स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग आवश्यक है।
      उन्होंने मुख्य रूप से सूर्य नमस्कार, ताड आसन, भुजंग आसन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, वज्र आसन, भ्रामरी प्राणायाम आदि आसन करवायें। इस कार्यशाला में प्रोग्राम इंचार्ज डाॅ सपना सिंह राठौड, प्राचार्या डाॅ श्वेता अरोड़ा, डाॅ सलीम अहमद, मोहम्मद रफीक एवं अब्दुल तनवीर का सहयोग रहा।

Wednesday, May 25, 2022

हार्दिक हुंडीया के हाथों से *स्टार अमृत सम्मान से सम्मानित हुए भाजपा के लोकप्रिय राजनेता अतुल शाह*

आजादी के ७५ वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक   हार्दिक हुंडिया जी के द्वारा स्टार अमृत सम्मान का आयोजन किया गया है । इस उपलक्ष में कोरोनां महामारी को दुर करनेवाली वेक्सिनेशन का सेन्टर दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध देवस्थान माधवबाग में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक अतुल शाह जी ने एक साल तक पूरी तरह वातानुकूलित सेन्टर चलाकर सेवा यज्ञ चलाये जाने पर उनका  *स्टार अमृत सम्मान* से सम्मानित करते हुवे  स्टार रिपोर्ट के संपादक हार्दिक हुंडीयाजी ।

Tuesday, May 24, 2022

क्वालिटी कंट्रोल एंड स्टैण्डरडाइजेशन ऑफ हर्बल्स‘ विषय पर हुआ व्याख्यानमौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय में हुआ आयोजन

      जोधपुर । बुझावड़ स्थित मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के फार्मेसी संकाय में ‘फ्यूचर प्रोस्पेक्टस एंड इम्पोर्टेंस ऑफ क्वालिटी कंट्रोल एंड स्टैण्डरडाइजेशन ऑफ हर्बल्स‘ विषय पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
      ‘क्वालिटी कंट्रोल एंड स्टैण्डरडाइजेशन ऑफ हर्बल्स‘ का सिलेबस पीसीआई द्वारा बी. फार्म. के आठवें सेमेस्टर में इलेक्टिव विषय के रूप में दिया गया है। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोधपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत देसाई ने बतौर मुख्य अतिथि व्याख्यान दिया।
      डॉ. देसाई ने विद्यार्थियों को ‘क्वालिटी कंट्रोल एंड स्टैण्डरडाइजेशन ऑफ हर्बल्स‘ नामक रोजगारुन्मुखी विषय की जानकारी देते हुए यह बताया कि पीसीआई द्वारा बी. फार्म. आठवें सेमेस्टर में इलेक्टिव विषय के रूप में इस विषय को रखने का उद्देश्य क्या है, कौन कौन सी इंडस्ट्री इस क्षेत्र में नौकरी उपलब्ध करवाती हैं, इस क्षेत्र में शोध व कार्य करने के लिए विभिन्न इंडस्ट्री कितना वेतन देती हैं, साथ ही यह कि वास्तव में इस क्षेत्र में कार्यरत इंडस्ट्री में नौकरियां कैसे प्राप्त की जा सकती हैं।
      संकाय के डीन डॉ. पीयूष शर्मा ने बताया कि ‘क्वालिटी कंट्रोल एंड स्टैण्डरडाइजेशन ऑफ हर्बल्स‘ फार्मेसी इंडस्ट्री का वह उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें फार्मेसी ग्रेजुएट और वैज्ञानिक विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों पर रिसर्च करके उनसे मिलने वाली सुरक्षित दवाइयों के मानक तय करते हैं। मरीजों को आम तौर पर दी जाने वाली सभी एलोपथिक दवाइयों के दीर्घगामी प्रतिकूल प्रभाव होते हैं। यदि अधिकतर बीमारियों के लिए तय मानक वाली औषधीय पौधों से प्राप्त दवाइयां उपलब्ध हों तो इनसे बचा जा सकता है। यह सारा शोध भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्धारित प्रारूपों में किया जाता है और विभिन्न इंडस्ट्री इन शोधों के लिए सरकार से नियमित रूप से अनुमति लेती रहती हैं फार्म इंडस्ट्री के कुल बजट का एक बड़ा हिस्सा इस प्रकार के शोध के लिए ही काम आता है।
      वेबिनार में बी फार्म के सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। वेबिनार का संचालन फार्माकोग्नॉसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री ममता भाटिया ने किया।

Thursday, May 19, 2022

कही भी पत्थर रख दो मंदिर बन गया बयान पर घिरे अखिलेश भड़की भाजपा* *🕌बनारस की ज्ञानवापी

🛕कही भी पत्थर रख दो मंदिर बन गया बयान पर घिरे अखिलेश भड़की भाजपा*

 *🕌बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद व मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि केस को लेकर जारी कानूनी लड़ाई के बीच सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान से सियासत गर्मा गई है।*


 *🚩🛕यादव के इस बयान कि 'कहीं भी पीपल पेड़ के नीचे पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया' पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।*


*🌷🗣️भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अखिलेश यादव ने विवादित बातें कह कर हिंदू आस्था का मखौल उड़ाया है। भाजपा नेता ने कहा कि यह वही अखिलेश यादव है, जिनकी राजनीति निर्दोष रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाली पार्टी पर आधारित है। अखिलेश ने हिंदू साधु संतों को चिलमची भी कहा था। उनकी विचारधारा कांग्रेस से मेल खाती है, जिसने भगवान राम का अस्तित्व मानने से ही इनकार कर दिया था।

*🤚🚲पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर सपा 70 साल तक राम मंदिर का विरोध करते रही। ये वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे बयान देते रहते हैं। कांग्रेस ने रामसेतु को नष्ट करने की साजिश रची थी। ये अपने वोट बैंक को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाकर हिंदुओं का अपमान करते उनका मखौल उड़ाते हैं। उनमें हिंदुओं के प्रति नफरत है। उन्हें पता होना चाहिए कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिरों की स्थापना की जाती है।*

*🚲🗣️सपा प्रमुख यादव ने अयोध्या में हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर बयान दिया था। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 में संसद द्वारा पारित कानून का हवाला देते और सर्वे रिपोर्ट लीक होने पर सवाल उठाते हुए यादव ने कहा था कि हमारे हिंदू धर्म में कहीं भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड़ के नीचे और मंदिर बन गया।*

*🕌🤔अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर कहा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थी। भाजपा कुछ भी कर सकती है। कुछ भी करा सकती है। ज्ञानवापी मस्जिद कोर्ट का मामला है। सबसे बड़ी बात है कि जिसकी जिम्मेदारी थी सर्वे करने की, आखिरकार वह रिपोर्ट बाहर कैसे आ गई।❓*

Tuesday, May 17, 2022

12 राज्य, 75 स्टॉपेज और 83 घंटे की यात्रा, सबसे लंबी दूरी तय करती हैं ये ट्रेनें

 लंबी दूरी की ट्रेनें हैं परंतु उनमें से यह पांच ऐसी ट्रेनें हैं जो की बहुत ही लंबी दूरी तय करती हैं तो आइए जानते हैं इन 5 ट्रेनों के बारे में.
1. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस

भारतीय रेल के मुताबिक ये ट्रेन भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में नंबर एक पर है. ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर 82.50 घंटे में तय करती है. सफर के दौरान ये ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है

2. कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस

यह ट्रेन भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है और 3714 किमी का सफर तय करती है. उत्तर में जम्मू तवी से दक्षिण में कन्याकुमारी तक चलने वाली यह ट्रेन पूरे 9 राज्यों से होकर गुजरती है. इस ट्रेन में बैठकर आप इन सारे राज्यों के खूबसूरत दृश्यों को देख सकते हैं. ये ट्रेन करीब 75 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. 

3. कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस

ये भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है, जो जम्मू-कश्मीर के कटरा से चलकर मैंगलोर पहुंचती है. इस दौरान ये ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की दूरी तय करती है. सफर के दौरान ये ट्रेन 12 राज्यों के 67 स्टेशन पर ठहरती है. इस ट्रेन में बैठकर लगभग आधे भारत की सभ्यता और संस्कृति को तो देखा ही जा सकता है.

4. न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस

ये ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से चलकर 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी दूरी तय कर बेंगलुरु पहुंचती है. इस दौरान ये ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकती है. 

5. गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक की यात्रा करती है. इस दौरान ये ट्रेन 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किमी की दूरी तय करती है. अपने सफर में यह ट्रेन 50 स्टेशनों पर ठहरती है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली ये ट्रेन तीन दिन में अपने गंतव्य तक पहुंचती है.

मुंबई में मानसून के बाद चुनावसुप्रीम कोर्ट ने कहा मुंबई कोकण में मानसून बाद चुनाव विदर्भ मराठवाड़ा में अभी चुनाव कराएं

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में 12 महानगरपालिका और जिला परिषद, पंचायत चुनावों के लिए तारीख घोषित करने का आदेश दिया था. ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में त्रिपल टेस्ट जमा करने में फेल हो गई थी. राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई मनपा के लिए अंतिम परिसीमन भी घोषित कर दिया था. लेकिन मानसून को लेकर मुंबई महानगरपालिका पालिका को कोर्ट से राहत मिल गई है. अब यह तय हो गया है कि मनपा चुनाव सितंबर- अक्टूबर में कराए जा सकते हैं.

Sunday, May 8, 2022

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई**लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी को डाॅक्टरेट की उपाधि**ये डिग्री हिन्दुस्तान की सेक्यूलर फौज को प्रशस्ति पत्र के समान - प्रोफेसर वासे*

      *जोधपुर 08 मई। मौलाना* आज़ाद यूनिवर्सिटी के *चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक* ने जोधपुर में *कोर कमान्डर रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी को रक्षा क्षेत्र में दी गई इनकी सराहनीय सेवाओं* के उपलक्ष में *डाॅक्टरेट की मानद उपाधि* पेश की। इस डिग्री के देने का फैसला यूनिवर्सिटी ने बहुत पहले कर लिया था लेकिन कोरोना की वजह से ये डिग्री उन तक नहीं पहुंच पाई थी।
      *दिल्ली में सफदर जंग लेन में उनके निवास स्थान पर* एक सादे समारोह में *मोहम्मद अतीक ने जोधपुरी परम्परा* के अनुसार उनको साफा पहनाकर *स्वागत सम्मान* किया।
     *मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के एडवाइजर कर्नल इदरीस खान* ने बताया कि कर्नल पुरी के पास *एलओसी, श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल और पश्चिमी सीमा पर उग्रवाद विरोधी अभियानों में समृद्ध* परिचालन अनुभव है। *मोजाम्बिक और सिएरा लियोन में संयुक्त राष्ट्र के मिशनों में आपके योगदान ने देश को गौरवान्वित* किया है। आपने *फ्रांस में 1200 किमी नॉन स्टॉप साइकिलिंग पूरी करने वाले पहले भारतीय सेना जनरल बनकर देश को गौरवान्वित* किया है। आपको पूर्व में प्रतिष्ठित *अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित* किया जा चुका है। *मौलाना आजाद विश्वविद्यालय एक सैन्य कमांडर के रूप में आपके योगदान को समान रूप से मान्यता* देता है और *आप युवा पीढ़ी के अनुकरण के लिए एक आदर्श है।*
इस मौके पर *कर्नल इदरिस खान ने लेफ्टिनेंट जनरल पुरी की सेवाओं के लिए उनको अभिनन्दन पत्र* प्रदान किया और *यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन* ने यूनिवर्सिटी के बारें में विस्तृत जानकारी दी। 
      *मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष पद्म श्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे* ने उपाधि को जनरल पूरी को पेश किया और कहा कि धर्मनिरपेक्ष भारत की फौज के एक प्रतिनिधि को ये डिग्री हम सब की तरफ से *प्रशस्ति पत्र के समान* है। उन्होने जनरल पूरी से कहा कि जोधपुर से आपका रिश्ता बहुत पुराना है और अब हम से ये रिश्ता दोबारा शुरू हो रहा है। *आप आइये हमारे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करें, उनको नई रोशनी दिखायें की किस तरह देश की रक्षा में जोधपुर की इस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।*
      *जनरल पूरी ने मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित समस्त लोगों का शुक्रिया अदा किया* और खास तौर से इसके *चैयरपर्सन मोहम्मद अतीक* की कोशिशों से जो *शैक्षिक जागरूकता* आई है उसका जिक्र किया।