Saturday, March 27, 2021

सावधान :नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह ना घूमें मुम्बईकर


मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने तमाम मुंबईकरों से यह आग्रह किया है कि वे नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह ना घूमें। अगर कोई सड़कों पर बेवजह घूमता हुआ मिलेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बात का ध्यान रखने के लिए बीएमसी के मार्शल सड़कों पर तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू का किया हुआ है।
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक मास्क नहीं पहनने वालों से अब 200 की जगह 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा। जबकि सड़क पर थूकने वाले पर 1000 का जुर्माना रखा गया है। 27 मार्च से यह नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। जिसके मुताबिक रात 8 से लेकर सुबह 7 बजे तक यह कर्फ्यू जारी रहेगा। जिसमें 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं घूम सकेंगे।
सभी सार्वजनिक स्थल रात 8 बजे से लेकर अगले दिन की सुबह 7 बजे तक बंद रखे जाएंगे। सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट और ऑडिटोरियम रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। हालांकि रेस्टोरेंट में फूड की होम डिलीवरी जारी रहेगी। किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है। अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी।
यहां मिल रहे हैं ज्यादा मामले
किशोरी पेडणेकर ने बताया कि मुंबई की झुग्गियों से ज्यादा शहर की इमारतों और सोसायटी में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। यदि किसी सोसाइटी में 5 या उससे ज्यादा मरीज मिलते हैं तो बीएमसी उस सोसाइटी को सील कर रही है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में बीएमसी कर्मचारियों को एंट्री नहीं दी जाती है। जिसकी वजह से बीएमसी समय पर लोगों का टेस्ट नहीं कर पा रही है और कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
महापौर किशोरी पेडणेकर तमाम जनता से अपील की है कि होली के दौरान भी लोग कोरोना नियमों का पालन करें। ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।
मुंबई में कोरोना के मामले
देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में मुंबई शहर में 5515 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। मुंबई शहर में अब तक कुल 3 लाख 85 हज़ार 661 केस हो चुके हैं जबकि शहर में अब तक कुल 11हज़ार 633 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है.

समाजसेवी नजीर खां को पेश की खिराजे अकीदतमारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्षनजीर खां का निधन सभी समाजों के लिए अपूरणीय क्षति

जोधपुर 27 मार्च। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष रहे नजीर खां का निधन हाल ही में हुआ। वे कुछ दिनों से बीमार थे। 69 वर्षीय स्वर्गीय नजीर खां नसराणी, हनीफ खां नसराणी के पुत्र थे। इन्होने अपनी जिन्दगी की आखरी सांसे एक निजी अस्पताल में ली।
      स्वभाव से समाजसेवी रहे नजीर खां मुस्लिम सिन्धी समुदाय से ताअल्लुक रखते थे लेकिन उनका सम्पर्क और मिलनसार अपनत्व व्यवहार सभी कौमो के लोगों से था। पेशे से खेती और प्रोपट्री व्यवसाय से जुड़े रहे नजीर खां जीवन भर पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायट जोधपुर में भी विभिन्न पदों पर रहे। गत कार्यकाल में वे उपाध्यक्ष के पद पर रहेे।
नजीर खां के कुशल नेतृत्व, समय प्रबन्धन और ग्रामीण लोगों से अपार प्रेम और घनिष्ठता के भाव की वजह से ही वे सोसायटी के विभिन्न शैक्षिक एवं कल्याणकारी कार्यो में अपना बेहतर सुझाव दे पाते थे। उनकी मेहनतों और कुर्बानियों की वजह से ही मारवाड सोसायटी व मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी ने विकास के नये शैक्षिक आयाम तय किये। नजीर खां के दो बेटो, एक बेटी, पौता-पोती, नवासा-नवासी सहित करीब सोलह सदस्यों का भरा-पूरा परिवार है।
मरहूम (स्वर्गीय) नजीर खां का इस तरह अचानक चले जाना न सिर्फ उनसे सम्बन्ध रखने वाले विभिन्न समाजों के लिए अपितु मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति है। उनके निवास स्थान सूथला, फिरोज खां काॅलोनी में आयोजित बैठक में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी लोगों की ओर से मरहूम नजीर खां को खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की गई। उन्हें जुन्न्तुल फिरदौस में आला मुक़ाम व उनके घर वालों को सब्र के लिए दुआ भी की गई।
     बैठक में सोसायटी सदस्य जुगनू खान ने सभी को ताजियती पत्र पढकर सुनाया। इस मौके पर सोसायटी की ओर से सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, सदस्य फिरोज अहमद काजी, अब्दुल्लाह हारून, कई समाजसेवी, विभिन्न समुदायों के जनप्रतिनिधिगण एवं सिन्धी मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Monday, March 22, 2021

Night Curfew 22 March se Primary School Closed in 8 Rajasthan District

 

Rajasthan Govt ne March 22 yani ki Kal se 11pm se Subha 5 baje tak Night Curfew lagaya hai 

Rajasthan ke in 8 District mai Night Curfew Ajmer,Bhilwara,Jaipur, Jodhpur, Kota, Udaipur, Sagwara and Kushalgarh 

10 baje ke Baad Markets Bandh in areas under all Municipal Corporation 

Primary School Closed till Further Order 

March 25 se Rajasthan mai Entry karne par RT -PCR Test  report Compulsory


Thursday, March 4, 2021

खदीजा हाॅस्पीटल में कोविड - 19 वैक्सीन लगनी शुरू


जोधपुर 04 मार्च। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया गया है। इस सेन्टर में आमजन में कोरोना से बचाव के लिए ‘कोविड - 19 की वैक्सीन - कोविशील्ड‘ लगनी शुरू हो गई है। इसी के तहत गुरूवार को कुल  लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।
प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री ने बताया कि वैक्सीन (टीका) लगाने के इच्छुक 45 से 59 वर्ष तक के गम्भीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पास बुक में से किसी एक की प्रतिलिपि व मोबाइल नम्बर के साथ हाॅस्पीटल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
    हाॅस्पीटल के एडवाइजर फिरोज अहमद काजी ने कहा कि इस वैक्सीन की पहली डोज के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्र 250 रूपये लिये जा रहे है एवं शीघ्र ही कोरोना से बचाव की दूसरी डोज भी लगवानी होगी। वैक्सीनेशन के
   इस सफल कार्यक्रम में नोडल ऑफिसर डाॅ गायत्री आसेरी, वैक्सीनेटर अनुराधा व्यास, डाॅ जीशान अली, डाॅ अस्मा मेहर व वेरीफायर अब्दुल मुनाफ व हाॅस्पीटल स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा।