Wednesday, June 29, 2022

उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री और एमएलसी पद से इस्तीफा

उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री और एमएलसी पद से इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट का फ्लोर टेस्ट का आदेश आते ही छोड़ा पद

Tuesday, June 28, 2022

इस्लामी स्काॅलर पद्श्री प्रोफेसर अख्तरूल वासे और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने की उदयपुर घटना की निंदा व शान्ति की अपील

      जोधपुर 28 जून।  इस्लामी स्काॅलर पद्मश्री प्रोफेसर अख्तरूल वासे एवं मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ तथा मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने संयुक्त रूप से अपील जारी करते हुए कहा है कि उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की जघन्य हत्या की हम सब मिलकर भर्त्सना करते है। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की हम मांग करते है और हम आशा करते है कि पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। हम सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते है। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। 

      हम सभी से अपील करते है कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा। हर समाज का कर्तव्य है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।

Monday, June 27, 2022

कौम नागौरी तेलियान क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022 शुरूरनरअप और विनर ट्राॅफी का हुआ विमोचनडे और नाइट में रोजाना हो रहे है मैच


      जोधपुर 27 जून। मुस्लिम जमाअत कौम नागौरी तेलियान समिति के कौम नागौरी तेलियान क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022 की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य समारोह कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम स्कूल कैम्पस में ऑक्सफोर्ड क्रिकेट क्ल्ब की ओर से आयोजित किया गया। 
      क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक जोहेब बैलिम ने जानकारी दी कि ओपनिंग सेरेमनी का उद्घाटन एवं रनरअप और विनर ट्राॅफी का विमोचन बतौर मुख्य अतिथि एसीपी पूर्व नरेन्द्र इन्किया, समाजसेवी आदर्श शर्मा तथा तेलियान समाज से जुड़े प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरीकों ने किया। 
सहसंयोजक असलम टेबू ने कहा कि घरेलू क्रिकेट को बढावा देने और प्रतिभाशाली युवाओं का क्रिकेट क्षेत्र में करियर बनाने के उद्देश्य से 26 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली आठ दिवसीय इस प्रतियोगिता में तेलियान समाज की बारह टीमों के मध्य 20-20 ओवरों के पन्द्रह क्रिकेट मैच आयोजित होेंगे।
      सहसंयोजक सुल्तान खिलजी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए दो मैचों में पहले डे मैच में क्लासिक फर्नीचर ने सनराइजर उदयमन्दिर को 8 विकेट से हराया। क्लासिक फर्नीचर के खिलाडी नईम सैय्यद ने सर्वाधिक 27 रन मारें व इकराम गौरी ने 2 विकेट लिये। सनराइजर उदयमन्दिर के खालिद गौरी ने 23 व वसीम फिरोज ने 22 रन बनायें। 
नाइट में हुए दूसरे मैच में नियो ने अजवा टीम इलेवन को 7 विकेट से हराया। नियो की तरफ से सबसे ज्यादा 48 रन खिलाडी शाहरूख ने बनाये। अजवा की तरफ से नदीम सय्यद ने 23 रन बनायें। 
      समारोह में  कौम नागौरी तेलियान एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेेशनल एण्ड वेलफेयर सेासायटी के अध्यक्ष निसार अहमद खिलजी, जनरल सेक्रेट्री चांद भूरजी, कौम नागौरी तेलियान के बाबू मदावत, लियाकत बैलिम, इकबाल जागीरदार, अब्दुल वहीद गौरी, रफीक बैलिम, नईम बैलिम, सुवाल गौरी, नदीम मदावत, तेरान मोदी, शाहीद बैलिम, इकराम खोखर, इरफान मदावत, रफीक बैलिम सहित कई गणमान्य लोग व ऑक्सफोर्ड क्रिकेट क्ल्ब के समस्त सदस्यगण मौजूद थे। संचालन आरजे प्रवीण, जूही व वसीम अख्तर ने किया।

मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी केआरएससीआईटी (RSCIT) कम्प्यूटर सेन्टर को मिला सम्मानसम्भाग स्तर पर श्रेष्ठ 10 सेन्टर की सूची में आया स्थान

जोधपुर 27 जून। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद कैम्पस में चलने वाले आरएससीआईटी (RSCIT) कम्प्यूटर सेन्टर ने ‘सामाजिक सरोकार एवं उत्कृष्ट सेन्टर‘ की श्रेणी में सम्भाग स्तर पर श्रेष्ठ 10 सेन्टर की सूची में अपना स्थान प्राप्त किया है।
सेन्टर प्रभारी डाॅ. रेहाना बेगम ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि कम्प्यूटर सीखने की इच्छा रखने वाले कमजोर तबके के उन सभी छात्र-छात्राओं एवं उम्रदराज लोगों को सरलता से इसका आधारभूत ज्ञान उपलब्ध करायें ताकि सरकारी एवं निजी व्यवसाय में इनकी क्षमता को और बढावा मिल सकें।
सेन्टर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं के लिए आरएससीआईटी एवं आरएससीएसईपी कोर्स ही फ्री में करवायें जाते है। विद्यार्थियों का चयन आधार शैक्षणिक एवं महिला केटेगरी के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। गौरतलब है कि सितम्बर 2018 से जून 2022 तक 640 विद्यार्थी आरएससीआइटी कोर्स से जुड़कर इससे लाभान्वित हो चुके हैं।
      ये सम्मान आरकेसीएल के सर्विस प्रोवाइडर एचके हाईटेक के मैनेजर राजेश शर्मा ने मौलाना आजाद कैम्पस में पधारकर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन एवं आरकेसीएल सेन्टर प्रभारी डाॅ. रेहाना बेगम को पेश किया।

Wednesday, June 22, 2022

एसेंट होप फाउंडेशन का एज्यूकेशनल काउंसलिंग फ्री सेमीनार सम्पन्न


 प्रदेश भर से 250 से अधिक विद्यार्थियों ने की शिरकत

जोधपुर, 22 जून। एसेंट होप फाउंडेशन ने मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद सिटी कैम्पस में राज्य स्तरीय एक दिवसीय एज्यूकेशनल करियर काउन्सलिंग के फ्री सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। 
      कार्यक्रम संयोजक आमिर बैलिम ने कहा कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद समय पर उचित मार्गदर्शन न मिलने के कारण विद्यार्थी सही समय पर सही कोर्स में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते है और क्षमता के अनुसार सही कोर्स नहीं चुन पाते है जिससे वे हताश व असफल रह जाते है। 
      इन्हीं समस्या के निवारण के लिए एसेंट होप फाउंडेशन की ओर से इस सेमिनार का आयोजन जोधपुर शहर में किया गया जिसमे प्रदेश के 250 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
      सेमीनार में शिक्षाविद एवं राजनीतिज्ञ प्रोफेसर अय्यूब खान, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, समाजसेवी एवं व्यवसायी सलीम गौरी, इमरान टर्नर, सीए अब्दुल वहीद, सुहैल गौरी, शोएब मोदी, अब्दुल हमीद खिलजी, मोहमद आसिफ, अब्दुल वहीद गजधर, अय्यूब सिलावट, ताहिर गौरी, पार्षद शौकत अली, मोहम्मद साबिर कुरैशी, डॉ अब्दुल्लाह खालिद, नदीम खिलजी व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
      कार्यक्रम सह संयोजक ताहिर कैफ ने बताया कि सेमिनार में विभिन्न विषयों के अनुभवी एवं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कई कोर्सेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीए फरीद मेहर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कॉमर्स के अन्य कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। असलम खान राजड़ ने आरपीएससी, यूपीएससी, इंजीनियरिंग एवं विज्ञान क्षेत्र के कोर्सेस के बारे बताया। बीकानेर से आई डॉ. सोफिया जैदी ने मेडिकल क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी दी। डॉ. तालेउज्जमान ने फार्मेसी एवं नर्सिंग क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारें में बताया। 
      साथ ही शिक्षक अकमल नईम ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध सभी भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। रिजवान नागौरी ने एक्सपोर्ट क्षेत्र में उपलब्ध कोर्सेस के बारें में बताया। 
      कार्यक्रम में फाउंडेशन सदस्य शम्स सालिम, वसीम गौरी, वसीम अकरम, ताहिर खिलजी, एडवोकेट अतीक बेलिम, अकरम खान, अमान खान, अरसलान गौरी, नईम खिलजी आदि का विशेष सहयोग किया। मंच संचालन ताहिर कैफ और आमिर बेलिम ने किया।

Saturday, June 18, 2022

कौम मेड़ती सिलावटान का प्रथम बॉक्स क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट शुरू



      जोधपुर 18 जून। कौम मेड़ती सिलावटान का प्रथम बॉक्स क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का भव्य आगाज जम जम बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, बुझावर, जोधपुर में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रोफेसर अय्यूब, अलहाज सलीम चैहान, अत्ताउल्लाह चौहान एवं कौम के सभी  क्रिकेट प्रेमियों की ओर से किया गया।
      अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के आयोजक वार्ड 17 पार्षद जाहिद चौहान, अफजल खताई, मोहम्मद फैसल व नाजिम चौहान ने किया।
      पहले दिन 4 मैच खेले गए। पहला मैच जम-जम अकैडमी और ब्लैक नाइट्स के बीच खेला गया जिसमें जम-जम अकैडमी ने पहले खेलते हुए 36 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए ब्लैक नाइट्स ने लक्ष्य प्राप्त कर 1 विकेट से जीत दर्ज की। मिकाइल इमरान 7 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे ।
      दूसरा मैच फैज मोहम्मदी और जय्यान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें फैज मोहम्मदी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 38 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए लक्ष्य प्राप्त कर जय्यान क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। ओसामा बेलिम 17 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे ।
      तीसरा मैच जोधपुर रॉयल स्टार और एन के 313 के बीच खेला गया। जिसमे जोधपुर रॉयल स्टार ने 6 विकेट पर 39 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए एन के 313 ने रॉयल स्टार को 2 विकेट से हराया। मोफिक खान 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे ।
      चैथा मैच फाइट क्लब और स्माइल इलेवन के बीच खेला गया जिसमें फाइट क्लब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए। स्माइल इलेवन ने टारगेट का पीछा करते 7 विकेट से मैच पर जीत प्राप्त की। नदीम चौहान 13 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे  ।
      टूर्नामेंट में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पार्षद प्रत्याशी जाकिर मारवाड़ व पार्षद प्रत्याशीपूरन सिंह राजपुरोहित ने भी शिर्कत की। आयोजन में समीर चौहान, अमानुल्लह साहब, इनायतउल्लाह, ऊवेश चौहान, आमिल चौहान ने अहम भूमिका रही।

Sunday, June 5, 2022

मिशन 100एकेडमी की ओर से देश के विभिन्न इलाकों का दौरा

मिशन 100एकेडमी की ओर से देश के विभिन्न इलाकों का श्री फारुख निजामी का दौरा,आज मुंबई पहुंचने पर अंजुमन ए बाशिंदेगाने बिहार की ओर से कार्यालय में स्वागत किया गया
और  गरीब छात्र और छात्राओं को शिक्षा दिलाने के बारे में चर्चा की गई,

Saturday, June 4, 2022

मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े हैं औ

रज़ाअकादमी ने कश्मीरी पंडितों को हाल ही में निशाना बनाए जाने और कश्मीर से जम्मू में उनके सामूहिक पलायन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दुख की घड़ी में रजा अकादमी और मुंबई के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े हैं और उनके परिवारों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं :श्री सईद नूरी 

Friday, June 3, 2022

पाली राजस्थान: नुपुर शर्मा के खिलाफ जिला मुस्लिम समाज व उलमा ने राष्ट्रपति महामहिम महोदय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया,

 पाली राजस्थान में हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी करने के विरोध में पाली जिला मुस्लिम समाज एवं पाली के तमाम मस्जिद के इमाम और पाली की मुस्लिम आवाम ने मिलकर राष्ट्रपति महामहिम महोदय राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया मुस्लिम समाज की ओर से विरोध जताया गया और गलत टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उस को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई आज के इस ज्ञापन के प्रोग्राम में पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर हकीम साहब महबूब टी मौलाना मुशप्प साहब मौलाना दानिश रजा साहब मौलाना इकबाल हशमति साहब और भी कई मस्जिदों के मौलानाओं ने शिरकत कर अपना विरोध प्रदर्शन किया

पुनीत सागर अभियान के तहत6राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने कीकायलाना झील की साफ-सफाईमौलाना स्कूल के इस पुनित कार्य की हुई सराहना

जोधपुर । पुनीत सागर अभियान के तहत कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कल के 6राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने जोधपुर के कायलाना झील क्षेत्र के आस-पास की साफ-सफाई की।
      एनसीसी एएनओ सुराब खान ने बताया कि पुनीत सागर अभियान का मुख्य उद्देश्य जलस्त्रोतों को साफ-सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त करना है। इस अभियान में एनसीसी के 25 कैडेट्स ने भाग लिया। कायलाना झील को प्लास्टिक मुक्त करवाने के लिए काफी मात्रा में प्लास्टिक एवं कचरे को हटाया गया। इस पुनित कार्य के लिए प्रिन्सीपल इंतिखाब आलम सहित सभी स्टाफगण ने कैडेट्स की सराहना की तथा सामाजिक एवं जनकल्याण के कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहने की अपील भी की।