Sunday, December 19, 2021

हृदय रोग एवं अन्य बीमारी सम्बन्धितनिःशुल्क परामर्श शिविर में 315 मरीज हुये लाभान्वितहृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदिल मजीद सहित विभिन्न चिकित्सकों का रहा विशेष सहयोग


             
      जोधपुर 19 दिसम्बर। कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दिजा हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर में निशुल्क हृदय रोग जांच एवं अन्य बीमारी से सम्बन्धित परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
      कैम्प संयोजक मोहम्मद साबिर ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से राजस्थान के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आदिल मजीद बैलिम ने हृदय रोग से संबंधित मरीज की बाईपास सर्जरी, वाल्व की बीमारी, सर्जरी हेतू सलाह, दिल में छेद, टीओएफ, एएसडी, वीएसडी क्लोजर, छोटे बच्चों के ह्रदय रोग, बच्चों का नीला पड़ना एवं एंजियोग्राफी से सम्बन्धित  मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
      कैम्प में विशेष रूप से फिजीशियन डॉ कैलाश आसेरी, गायनोक्लोजिस्ट डॉ गायत्री आसेरी, गायनोक्लोजिस्ट डॉ नेहा माथुर, जर्नल सर्जन डॉ बीआर चौधरी, न्यूरो सर्जन, डॉ डी शर्मा, एनसथिसिया विशेषज्ञ डॉ कुसुम अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सोलंकी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश गर्ग,, दंत रोग चिकित्सक मोहम्मद मिन्हाज, यूनानी विशेषज्ञ डॉ. जीशान अली, आरएमओ डॉ. अस्मा मेहर, आरएमओ डॉ शगुफ्ता चिश्ती, न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ असद सोलंकी, आर्थो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मोहम्मद सुहैल, फिजियोथेरेपिस्ट अफसाना बैलिम ने भी सम्बन्धित मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया।
      कैम्प में कुल 315 मरीज लाभान्वित हुए जिन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांचें भी निःशुल्क प्रदान की गई।
     कैम्प के सफल आयोजन में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी सहित सभी मेम्बरों एवं माई ख़दीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिंसीपल जितेन्द्र खत्री तथा हॉस्पिटल स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

Saturday, December 18, 2021

मौलाना आजाद विश्वविद्यालय मेराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस परमहत्वपूर्ण जानकारियों को किया गया साझा


      जोधपुर 18 दिसम्बर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस बुझावड स्थित मौलाना आजाद विश्वविद्यालय मे उत्साह के साथ मनाया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने सभी विद्यार्थियों से विस्तृत तरीके से अल्पसंख्यक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा किया।
      उन्होंने मुख्य रूप से छात्रवृत्ति योजना, पढ़ो प्रदेश योजना, नया सवेरा योजना, अल्पसंख्यक प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग योजना, नई उड़ान योजना, मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन सहायता योजना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम योजना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त की राज्य एजेंसियों की सहायता अनुदान योजना तथा केंद्र सरकार की तरफ से मुस्लिम समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक हालात जानने के लिए बनी जस्टिस सच्चर कमेटी की तरफ से झूग्गी बस्तियों के हालात सुधारना, दंगों की रोकथाम करना, पीड़ितों का पूर्ण आवास, मदरसों का आधुनिकरण व रोजगार के अवसर प्रदान करना एवं तकनीकी प्रशिक्षण देखकर कौशल विकास करना तथा इसके अंतर्गत सीखो और कमाओ कार्यक्रम, मौलाना आजाद राष्ट्रीय कौशल अकादमी (मानस) योजना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के माध्यम से रियायती ऋण योजना, अल्पसंख्यक महिलाओं के विकास के लिए नई रोशनी योजना, कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कीयाफ्ती योजना, छात्राओ के लिए स्कूटी योजना, अल्पसंख्यक मजदूर पेशा लोगों के लिए बच्चियों की शादी फंड योजना, पारसियों की घटती तादाद को देखते हुए ‘जियो पारसी‘ योजना जैसी कई अल्पसंख्यक योजनाओं के बारे में बताया।
        मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ जमील काजमी के नेतृत्व में डीन एकेडमिक डॉ. इमरान पठान ने सभी छात्रों से इन योजनाओं से फायदा उठाने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सह-आचार्य शहाबुद्दीन खान ने अल्पसंख्यक समुदाय के इतिहास से वर्तमान तक की जानकारी दी। कार्यक्रम मे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. किरण माथुर, किशन लाल, नारायण सिंह, मनु सिंह, ज्योति गुर्जर, मुमताज सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
      अंत में शिक्षा विभाग की डीन डॉ. समीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ.अब्दुल्लाह खालिद ने किया।

Tuesday, December 14, 2021

Goldsikka Creates 3000 Job Opportunities for PAN India Operations.


Goldsikka, an aspiring X-Gen Precious Metals and Gems Company, headquartered in Hyderabad, with its  firm Business establishment having the required licenses, permissions, associations, affiliations and industry knowledge is all geared up for massive roll out plans across India in 2022. An ‘innovator’ in the absolute Conservative High-value Industry, Goldsikka is Technological driven, forays into all verticals of Precious Metals and Ornaments Business. To fuel the company plans, the layout is to hire 3000 plus  on role employees in various segments to manage seamless operations all through India, right up to the last mile of Rural India. The company has huge business expansion plans to launch its innovative and lucrative product line, which includes distribution of Gold as an ‘Asset Class’, Branded Customized Jewelry line, Gold and Silver Recycling, Gold Loans, Last Mile delivery of Gold/Silver Bullion, Refining & Hallmarking and CPTC to name a few.

This includes hiring of 200 topnotch Techies for Goldsikka Tech Labs, the technology development arm of Goldsikka, for implementation of state-of the art applications. More than 200 highly skilled digital/online marketing experts will be employed for digital transformation. An expected employment of 200 mid-management executives at all State headquarters and for different branch offices. Goldsikka has planned a unique, out of the box marketing strategy to fructify its marketing plan.

Goldsikka will hire more than 2000 employees across all districts in India. These will include FOS (feet on street) teams, Designers & Workmen, Gold Associates, and Gold Assayers, working in remote villages/ districts. More than 500 executives will be hired and trained for Gold (Articles & Bullion) collection activities across all the states. Going forward, Goldsikka would be one of the top companies providing direct and indirect employment to aspiring candidates across the nation, especially from remote areas of our country. The company has a professional team of HR executives to handle the hiring process.  The company has got strategic tie-ups with major HR recruiting firms across India to facilitate the induction process. 

Goldsikka has an ambitious target of becoming the largest player in the country in terms of handling and distribution of physical gold right from procurement, refining, manufacturing, and distribution by means of Forward Integration methodologies.

The company’s philosophy and prime motto has been to maintain utmost transparency in all aspects of its operations, and it is totally committed towards the fulfillment of promises made to its valued customers, bringing impeccable quality and setting standards of the highest order.

Saturday, December 11, 2021

प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा मुम्बई में मानव अधिकार पर नेशनल सेमिनार का आयोजन


मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा, गेस्ट ऑफ ऑनर रहे उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री तरुण राठी
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर 10 दिसम्बर को मुम्बई के कंट्री क्लब में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (पीएफएचआर) के द्वारा एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। 
प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” पिछले कई साल से राकेश पांडे की अध्यक्षता में चल रहा है। इस विशेष सेमिनार की शुरुआत उन्हीं की उद्घोषणा से हुई। बता दें कि राकेश पांडे बड़ी गम्भीरता से इस संस्था का संचालन मानव अधिकार के लिए कर रहे हैं।
मुम्बई में हुए इस नॅशनल सेमिनार के प्रोग्राम का मुख्य विषय था ‘इकवालिटी - रिड्यूसिंग इनइकवालिटीज़, एडवांसिंग ह्यूमन राइट्स’, यहां कई बॉलीवुड पर्सनालिटी ने भी इस भव्य और सफल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
यहां मौजूद हस्तियों में राकेश पाण्डेय (प्रेसीडेंट प्रोग्रेसिव फॉउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स) का नाम उल्लेखनीय है जो फ़िल्म एक्टर भी हैं। यहां के मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा थे। गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तर प्रदेश फिल्म बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री तरुण राठी थे। साथ ही इस कार्यक्रम के गेस्ट्स में पद्मश्री अनूप जलोटा, संगीतकार दिलीप सेन, मुकेश पाण्डेय (ह्यूमन राइट्स वायेलेशन कंट्रोल के चेयरमैन, जो खास कर दिल्ली से आए, मौजूद थे। फ़िल्म निर्माता हरीश पटेल, पंकज जयरथ (महाराष्ट्र कॉर्डिनेटर) भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अमर शहीद मंगल पांडेय अवार्ड भी दिया गया, जिनसे बहुत सारी हस्तियां सम्मानित हुईं। 
इस सेमिनार में राकेश पाण्डेय और तमाम अतिथियों ने मानव अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किये, एवं इंसानों का अपने अधिकारों को जानना समझना कितना जरूरी होता है, इस मामले पर अपनी राय जाहिर की।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने यहां बताया कि प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” हर मौके पर जैसे महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस, स्वास्थ्य दिवस, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस इत्यादि पर जनता को जगाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, जिससे सोसाइटी में, आम अवाम में जागृति का माहौल पैदा हो सके। इस कार्यक्रम के द्वारा हमने मानव अधिकारों के विषय में लोगो को जागृत करने की एक कोशिश की है। 
ह्यूमन राइट्स वायेलेशन कंट्रोल के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि न्याय तब तक नहीं हो सकता जबतक असमानता को खत्म करके सबको समान अवसर न दिया जाए, तब तक मानवाधिकार की कल्पना ही रह जाएगी। 
अनूप जलोटा ने यहां मानव अधिकार दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स” के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को बहुत मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुम्बई के जीएसटी कमिश्नर सुवीर मिश्रा की शादी की सालगिरह का केक काटकर उन्हें बधाई भी दी गई कि उन्होंने अपना कीमती समय आज के दिन निकाला, उसके लिए राकेश पाण्डेय और सभी लोगों ने उनको धन्यवाद दिया।
प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता हरीश पटेल और राजेश मित्तल ने भी राकेश पाण्डेय और मुकेश पाण्डेय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। जिगना शेठ भी यहां मौजूद थीं।



ओमिक्रोन के वायरस को देखते हुए मुम्बई मैं धारा 144 दो दिन के लिए लागू

ओमिक्रोन के वायरस को देखते हुए मुम्बई मैं धारा 144 दो दिन के लिए लागू
ओमिक्रोन के मुम्बई में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पुलिस ने शहर में आज और कल दो दिन 11,12 के लिए धारा 144.लगाई
इस दौरान शहर में किसी भी तरह के मोर्चे रैली और सभाओ पर पूरी तरह से रहेगी रोक
मुम्बई में ओमिक्रोन के कुल 5 मामले जबकि महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 17 हुआ
इस लिए भीड़ ना लगाये और सरकार की तरफ से लिये गए फैसला का समर

Tuesday, December 7, 2021

ललित कला अकादेमी द्वारा मुम्बई के जहांगीर आर्ट गैलरी में 5 से 13 दिसम्बर तक "द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी भारत" का भव्य आयोजन


इस कला प्रदर्शनी में भारत और विदेशों के कलाकारों की 149 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी
भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उसी उप्लक्षय में 
ललित कला अकादेमी द्वारा मुम्बई के जहांगीर आर्ट गैलरी में 5 से 13 दिसम्बर, 2021 तक "द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी भारत" का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत और विदेशों के कलाकारों की लगभग 149 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी। इसके अलावा मूर्धन्य कलाकार सोमनाथ होर के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष अनुभाग एवं एक आमँत्रित अनुभाग भी प्रदर्शित किया जाएगा। अकादेमी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी में 2-2 लाख रुपये के पाँच पुरस्कार और दस सम्मानीय उल्लेख प्रदान किए जाएँगे। साथ ही देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों से कलाकारों के प्रिन्टों की एक प्रदर्शनी का आयोजन भी अकादेमी द्वारा प्रस्तावित है।

आपको बता दें कि पिछले छः दशकों से कला और कलाकारों के प्रोन्नयन हेतु ललित कला अकादमी अपने कला कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं योजनाओं के माध्यम से प्रयासरत् है। अन्तर्राष्ट्रीय प्रिन्ट द्विवार्षिकी एक ऐसा ही प्रयास है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के छापाकला कलाकारों को कला प्रदर्शन एवं विधाओं के विनिमय हेतु मंच प्रदान किया जाता है। अकादेमी द्वारा वर्ष 2018 में प्रथम प्रिन्ट द्विवार्षिकी का आयोजन किया गया था जिसमें देश-विदेश के कलाकारों की 177 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई थीं। छापाकला पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देश-विदेशों में इस विधा की अपनी महत्ता है इसलिए इस द्विवार्षिकी के आयोजन के माध्यम से अकादेमी छापाकला के कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करती आ रही हैं।
 ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष डॉ उत्तम पाचारणे ने कहा कि इस प्रिन्ट के एक्जीबिशन में भारत के कलाकारों के साथ अर्जेंटीना, बंग्लादेश, फ़्रांस, जर्मनी, इसराइल, नेपाल, मेक्सिको, नीदरलैंड, पेरू, पोलैंड, रूस और अमेरिका के कलाकारों की लगभग 149 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी। यह कला प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।

Thursday, December 2, 2021

महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा.


किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यक्ति का फुल्ली वैक्सीनेटेड होना बेहद जरूरी है देश में कोरोना के नए वेरिएंट के आते ही कई जगहों पर नियमों को सख्त कर दिया गया है.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है. देश में भी इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसे में महराष्ट्र सरकार ने कोरोना की नई गाईडलाइन जारी कर दी है. सरकार कोविड के नए वेरिएंट के आने से पहले ही महाराष्ट्र के लोगों को सतर्क कर रही है. इसते चलते सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakrey) ने कड़े नियम जारी किए हैं. इनमें फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) वाले लोगों को ही काम करने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं आम जनता के लिए बनाए गए नए नियमों के बारे में.  

सरकार की जारी हुई गाइडलाइंस में लिखा है, ‘किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यक्ति का फुल्ली वैक्सीनेटेड होना बेहद जरूरी है, तभी वो उसमें हिस्सा ले सकते हैं. वहीं दुकान, मॉल, थिएटर इन जगहों पर लोगों को सर्विस देने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिए. इसके अलावा कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने वाला फुल्ली वैक्सीनेटेड होना चाहिए. 

3 कैटेगरी में डिवाइड हुए Fully Vaccination लोग

  • First Category: जिन्होंने अपनी दोनों डोज ले ली हो और दूसरी डोज लेने के 14 दिन बीत गए हैं वो फुली वैक्सीनेटेड माने जाएंगे.
  • Second Category: वो लोग फुली वैक्सीनेटेड माने जाएंगे, जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगाया जा सकता किन्ही मेडिकल कारणों के चलते. ऐसे में उन्हें किसी वैलिड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक सर्टिफिकेट लेनी होगी.
  • Third Category: 18 साल से कम उम्र के युवाओं को रखा गया है.

दिखानी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि, ‘दुनिया भर से आने वाले पैसेंजर को भारत सरकार के गाइड लाइन को फॉलो करना होगा. देश के सभी हिस्सों से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों को फुल्ली वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा या तो 72 घंटे पहले तक निकाले गए rtpcr की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. थिएटर, शादी का हॉल, सिनेमा हॉल इन जगहों की कैपेसिटी की तुलना में 50 फ़ीसदी लोगों को ही अनुमति दी जाए. इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर प्राइवेट कार में सफर कर रहे लोग अगर मास्क पहने नहीं पाएंगे तो उन पर 500 की फाइन लगेगी साथ ही रुमाल को मास्क नहीं माना जाएगा और अगर कोई रुमाल को मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है तो उस पर भी फाइन लगेगा.

10000 रुपये लगेगा जुर्माना

वहीं गाड़ी में अगर कोई मास्क नहीं लगाया होगा तो उसके साथ-साथ ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर पर भी 500 रुपये का दंड लगाया जाएगा साथ ही बस मालिक पर 10000 रुपये की फाइन लगेगी. 

Facebook Comments Box