Thursday, September 29, 2022

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता समिति का आभार व्यक्त करता हूं, इदारा आवामी टाइम्स को अवार्ड से सम्मानित किया दिल की गहराइयों से आभार व मुबाराबाद पेश,

1044,समारोह भारतीय हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता समिति  पाटकर हाल मुंबई में आयोजित हुवा इस अवसर पर फॉर्मर मिनिस्टर गवर्मेंट ऑफ इंडिया श्री हर्ष वर्धन जी और ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के अध्यक्ष अध्यक्ष शेराजुद्दीन कुरेशी साहब हारून अफरोज संपादक सहाफत डेली न्यूज,mashur गीत संगीतकार तुम तो ठहरे परदेसी श्री इद्रीस निजामी साहब के हाथों अवार्ड से सम्मानित किया गया,भारतीय हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता  समिति का आभार व्यक्त करता हूं, इदारा आवामी टाइम्स को अवार्ड से सम्मानित किया दिल की गहराइयों से आभार व मुबाराबाद पेश,

Saturday, September 17, 2022

मौलाना आईटीआई के दीक्षान्त समारोह में122 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

    जोधपुर 17 सितम्बर। पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी निजी संस्थान, मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम निजी आईटीआई (मौलाना आईटीआई) में शनिवार को दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
    प्रधानाचार्य मनीष माथुर ने बताया कि संस्था में संचालित दो वर्षीय व एक वर्षीय प्रशिक्षण के सत्र 2020-2022 व सत्र 2021-2022 की मुख्य परीक्षा में पास सभी प्रशिक्षणार्थियों को महानिदेशक (प्रशिक्षण) भारत सरकार से प्राप्त प्रमाण-पत्रों को एक भव्य समारोह में वितरित किया गया।
    समारोह में पाँच विभिन्न व्यवसायों कोपा, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डिजल, रेफ्रिजरेशन एण्ड एसी टेक्नीशियन ट्रेड व वेल्डर के कुल 122 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां रूपी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
    बतौर मुख्य वक्ता सोसायटी के उपाध्यक्ष व सीईओ मोहम्मद अतीक साहब ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र के साथ ही, अपनी भाषा व व्यक्तित्व को निखारने की सलाह दी। संस्था से पास होकर निकलने वाले विद्यार्थी संस्था के ब्राण्ड एम्बेसडर होते हैं। उन्होने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
    संस्था के प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने बताया कि इस अवसर पर, कोपा ट्रेड की टॉपर झलक शर्मा, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के टॉपर लक्ष्य जागिंड, मैकेनिक डिजल ट्रेड के टॉपर मोहित शर्मा, रेफ्रिजरेशन एण्ड एसी टेक्नीशियन ट्रेड के टॉपर आमिर कैफ व वेल्डर टेªड के टॉपर मनीष गोदारा को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सम्पूर्ण संस्था स्तर पर टॉप रहने वाले मैकेनिक डिजल ट्रेड के मोहित शर्मा को प्रमाण-पत्र के साथ विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
    समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने व्यवसाय अनुदेशकों व अन्य सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया व उनसे अपने सुखद भविष्य के लिये आर्शीवाद लिया। समारोह में अनुदेशक मोहम्मद शफीक, शेख फखरूद्दीन अहमद, नफीस अहमद, अमित कल्ला, अजहरूद्दीन, मोहम्मद इमरान, जीशान अहमद, गणपत लाल प्रजापती, दिनेश माथुर, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद अनस, लियाकत अली, जावेद इत्यादी का सहयोग रहा।
    अन्त में मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चून्दड़ीगर ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने समारोह में उपस्थिति अभिभावकों व सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया।

Friday, September 16, 2022

नागौरी तेलियान समाज की शैक्षिक बैठक सम्पन्न

जोधपुर, 16 सितम्बर। नागौरी तेलियान समाज की एक महत्त्वपूर्ण बैठक नागौरी गेट स्थित मदरसा नागौरी तेलियान परिसर में सरपरस्त अब्दुल सलीम बैलिम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज उत्थान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने एवं षिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के लिये समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
    प्रवक्ता मोहम्मद इस्हाक जंगी ने बताया कि बैठक में मदरसा नागौरी तेलियान में संचालित न्यू अंजुमन पब्लिक स्कूल में विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करवाने बाबत चर्चा की गई और स्कूल की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अब्दुल सलीम गौरी को कार्यकारिणी का अध्यक्ष, अब्दुल रऊफ राठौड़ को महासचिव एवं मोहम्मद आमीन जंगी को कोषाध्यक्ष चुना गया। शेष कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष द्वारा शीघ्र किया जायेगा।

Wednesday, September 14, 2022

आत्मरक्षा के साथ बालिकाएं आत्मविश्वास करें पैदा - पूनियापुलिस आयुक्तालय की ओर से मौलाना आज़ाद कैम्पस मेंमहिला आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू

    जोधपुर 13 सितम्बर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद कैम्पस में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी एवं पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय ‘महिला आत्मरक्षा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर‘ का आगाज हुआ।
    सोसायटी सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि लड़कियां खुद को कमजोर न समझे, मुश्किल परिस्थितियों में खुद अपनी सहायता करें, सजग एवं सतर्क नागरिक होने का सबूत दे।
   प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रेहाना बेगम ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय से हेड कॉन्स्टेबल शारदा पूनिया, कॉन्स्टेबल शायरी व कॉन्स्टेबल धर्माराम के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की 200 से अधिक छात्राएं कैम्प में प्रशिक्षण ले रही है। इस कैम्प के पश्चात् दूसरे कैम्प में फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राएं शाम 4 से 5 बजे तक प्रषिक्षण लेंगी।
    हेड कॉन्स्टेबल व ट्रेनर शारदा पूनिया ने बताया कि कैम्प का मकसद आत्मरक्षा के साथ-साथ बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है। राज्य सरकार का उद्देश्य यह है इस कैम्प में मानसिक व शारीरिक दोनो प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाए। मानसिक प्रशिक्षण में इन्डोर क्लासेज, पुलिस हैल्थ, कानून, रियल व फेक वेबसाइट, साइबर क्राइम आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाती है। शारीरिक प्रशिक्षण में सेल्फ ट्रिक, पन्चेज, ब्लॉक व सेल्फ डिफेन्स के विभिन्न तरीके बताये जाते है।
    इस मौके पर यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक, पीटीआई चिन्मय जोशी सहित अन्य स्टाफ एवं कई छात्राएं भी मौजूद रही। कार्यक्रम के पूर्व में ट्रेनर्स का माला व साफा से सम्मान भी किया गया। 


Friday, September 9, 2022

माई ख़दीजा हॉस्पिटल में टीएमटी मशीन की सेवाएं शुरूदिल के मरीजों को अब जल्दी मिलेगी राहत


      जोधपुर 07 सितम्बर। कमला नेहरू नगर स्थित मांई ख़दीजा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में ह्दय रोग सम्बन्धी गतिविधियों की सुचारू, सटीक एवं तुरन्त रिपोर्ट देने के लिए अस्पताल में ट्रेडमिल टेस्ट अथवा टीएमटी मशीन का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर अय्यूब खान, प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ आदिल मजीद एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया।  
      हॉस्पिटल से जुड़े डॉ आदिल मजीद ने बताया कि इस टीएमटी टेस्ट के जरिए मशीन पर मरीज को दौड़ाकर उसके दिल पर दबाव दिया जाता है इससे उसका स्टेमिना भी पता चलता है और हार्ट पंप कितनी तेजी से काम कर रहे हैं या धड़कन का पता चलता है। इसकी रिपोर्ट से पता लगा सकते हैं कि हार्ट अटैक का कितना रिस्क है उसके अनुसार ही ट्रीटमेंट किया जाता है।
      सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि अब बहुत ही कम खर्चे पर जोधपुर व आस-पास के क्षेत्रों के दिल के मरीजों को इस टेस्ट की सेवाओं से जल्दी राहत मिल सकेगी।
      टीएमटी मशीन के इस उद्घाटन समारोह में सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, बलदेव नगर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रिन्सीपल मजाहिर सुल्तान जई, पार्षद प्रतिनिधि राजू कायमखानी, सोसायटी सदस्य अब्दुलल्लाह खालिद, मोहम्मद साबिर, अख्तर हुसैन, शकील खिलजी, रजब अली, सादात चुंदडीगर, हॉस्पिटल आंतरिक व्यवस्था प्रभारी खुजिस्तां फिरोज काजी, माई ख़दीजा इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री आसेरी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ महेश पुरोहित, यूनानी चिकित्सक डॉ जीशान अली, आईसीयू इंचार्ज रईस आलम, नर्सिंग सुपरीडेन्ट मोहम्मद इमरान, स्टोर प्रभारी इमरान फारूकी सहित हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Monday, September 5, 2022

शिक्षक दिवस के अवसर पर मदरसा शिक्षा सहयोगीशबाना मेव का हुआ सम्मान

    जोधपुर 05 सितम्बर। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एंव मदरसा बोर्ड सचिव मुकर्रम शाह के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के 3200 मदरसों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट मदरसा शिक्षा सहयोगियों का सम्मान किया गया।
    ये सम्मान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से जिला स्तर पर मदरसा शिक्षा सहयोगियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में कमला नेहरू नगर स्थित मदरसा क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शबाना मेव को प्रदान किया गया।
    इस मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सिपल शबाना टाक, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष आजम खान पठान, मदरसा शिक्षा सहयोगी वाजिद शेख सहित समस्त स्टाफ ने सम्मानित शबाना मेव को दिली मुबारकबाद देकर, उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।