Saturday, January 15, 2022

निःशुल्क नाक, कान, गला एवं मुख कैंसर रोगचिकित्सा परामर्श शिविर सम्पन्नटाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल मुम्बई के डाॅ पंकज गोयल ने दी विशेष सेवाएं

      जोधपुर 15 जनवरी। मुंह के छालों को नजर अंदाज नहीं करें, ये कैंसर का कारण भी हो सकते है, तम्बाकु, बीडी, सिगरेट से दूरी रखें। ये कहना है टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल मुम्बई से जुड़े डाॅ पंकज गोयल का।
      वे कमला नेहरू नगर स्थित माई खदिजा हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर में ‘नाक, कान, गला एवं मुख कैंसर रोग‘ के निवारण के लिए आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में मरीजों को देख रहे थे।
      डाॅ गोयल ने कहा कि नाक की समस्या, साइनस की समस्या, आंखों से पानी आना, कानों से पानी आना, कान में छेद होना, थाॅयराइड व गले सम्बन्धी बीमारी एवं कैंसर रोग के मरीजों को परामर्श प्रदान कर, कुछ रोगियों को दूरबीन से ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी है।
कैम्प संयोजक मोहम्मद साबिर ने जानकारी दी कि कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए कैम्प में विभिन्न रोगों के 355 मरीजो को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अस्पताल में सभी रोगों से सम्बन्धित फ्री ओपीडी की व्यवस्था भी की गई है।
      कैम्प में माई ख़दीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, डाॅ जीशान अली, फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. असद सोलंकी, नर्सिंग सुपरीटेन्डेन्ट अब्दुल मुताली सहित समस्त मेडिकल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कैम्प के सफल आयोजन के लिए मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रमान कुरैशी ने हाॅस्पिटल की मेडिकल टीम को मुबारकबाद पेश की।