Friday, February 5, 2021

दुनिया भर के आशिकाने रसूल हुरमते मुस्तफा की पहरदारी के लिए उठ खड़े हो’

औरंगाबाद/मुंबई: इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्ल) और उनके सहाबा (साथियों), अहले बैत (वंशजों) को लेकर सोशल मीडिया पर होने वाली अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणियों से निपटने के लिए रज़ा एकेडमी द्वारा गठित तहफ्फुज ए नामुस ए रिसालत बोर्ड को औरंगाबाद के उलेमाओं ने अपना समर्थन दिया है।

हजरत ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया चिश्ती औरंगाबादी की दरगाह पर शुक्रवार को नमाज ए जुमा से पहले सज्जादानशीन हजरत सय्यद मोइन मियां निजामी और सय्यद महबूब मियां निजामी की अनुमति से मौलाना मुहम्मद अब्बास रजवी ने जायरीन और नमाजियों को नामुसे रिसालत, सहाबा ए कराम और अहले बैत अतहार की शान में सोशल मीडिया पर होने वाली गुस्ताखी से जुड़ी पोस्ट और वीडियों की और ध्यान दिलाया। साथ ही उन्होने रज़ा एकेडमी द्वारा गठित तहफ्फुज ए नामुस ए रिसालत बोर्ड की भी जानकारी प्रदान की।

No comments:

Post a Comment