Friday, September 9, 2022

माई ख़दीजा हॉस्पिटल में टीएमटी मशीन की सेवाएं शुरूदिल के मरीजों को अब जल्दी मिलेगी राहत


      जोधपुर 07 सितम्बर। कमला नेहरू नगर स्थित मांई ख़दीजा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर में ह्दय रोग सम्बन्धी गतिविधियों की सुचारू, सटीक एवं तुरन्त रिपोर्ट देने के लिए अस्पताल में ट्रेडमिल टेस्ट अथवा टीएमटी मशीन का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर अय्यूब खान, प्रसिद्ध ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ आदिल मजीद एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया।  
      हॉस्पिटल से जुड़े डॉ आदिल मजीद ने बताया कि इस टीएमटी टेस्ट के जरिए मशीन पर मरीज को दौड़ाकर उसके दिल पर दबाव दिया जाता है इससे उसका स्टेमिना भी पता चलता है और हार्ट पंप कितनी तेजी से काम कर रहे हैं या धड़कन का पता चलता है। इसकी रिपोर्ट से पता लगा सकते हैं कि हार्ट अटैक का कितना रिस्क है उसके अनुसार ही ट्रीटमेंट किया जाता है।
      सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि अब बहुत ही कम खर्चे पर जोधपुर व आस-पास के क्षेत्रों के दिल के मरीजों को इस टेस्ट की सेवाओं से जल्दी राहत मिल सकेगी।
      टीएमटी मशीन के इस उद्घाटन समारोह में सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, बलदेव नगर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रिन्सीपल मजाहिर सुल्तान जई, पार्षद प्रतिनिधि राजू कायमखानी, सोसायटी सदस्य अब्दुलल्लाह खालिद, मोहम्मद साबिर, अख्तर हुसैन, शकील खिलजी, रजब अली, सादात चुंदडीगर, हॉस्पिटल आंतरिक व्यवस्था प्रभारी खुजिस्तां फिरोज काजी, माई ख़दीजा इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गायत्री आसेरी, रेडियोलॉजिस्ट डॉ महेश पुरोहित, यूनानी चिकित्सक डॉ जीशान अली, आईसीयू इंचार्ज रईस आलम, नर्सिंग सुपरीडेन्ट मोहम्मद इमरान, स्टोर प्रभारी इमरान फारूकी सहित हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment