Saturday, September 17, 2022

मौलाना आईटीआई के दीक्षान्त समारोह में122 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

    जोधपुर 17 सितम्बर। पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी निजी संस्थान, मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम निजी आईटीआई (मौलाना आईटीआई) में शनिवार को दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
    प्रधानाचार्य मनीष माथुर ने बताया कि संस्था में संचालित दो वर्षीय व एक वर्षीय प्रशिक्षण के सत्र 2020-2022 व सत्र 2021-2022 की मुख्य परीक्षा में पास सभी प्रशिक्षणार्थियों को महानिदेशक (प्रशिक्षण) भारत सरकार से प्राप्त प्रमाण-पत्रों को एक भव्य समारोह में वितरित किया गया।
    समारोह में पाँच विभिन्न व्यवसायों कोपा, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डिजल, रेफ्रिजरेशन एण्ड एसी टेक्नीशियन ट्रेड व वेल्डर के कुल 122 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां रूपी प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
    बतौर मुख्य वक्ता सोसायटी के उपाध्यक्ष व सीईओ मोहम्मद अतीक साहब ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र के साथ ही, अपनी भाषा व व्यक्तित्व को निखारने की सलाह दी। संस्था से पास होकर निकलने वाले विद्यार्थी संस्था के ब्राण्ड एम्बेसडर होते हैं। उन्होने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
    संस्था के प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी ने बताया कि इस अवसर पर, कोपा ट्रेड की टॉपर झलक शर्मा, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के टॉपर लक्ष्य जागिंड, मैकेनिक डिजल ट्रेड के टॉपर मोहित शर्मा, रेफ्रिजरेशन एण्ड एसी टेक्नीशियन ट्रेड के टॉपर आमिर कैफ व वेल्डर टेªड के टॉपर मनीष गोदारा को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह सम्पूर्ण संस्था स्तर पर टॉप रहने वाले मैकेनिक डिजल ट्रेड के मोहित शर्मा को प्रमाण-पत्र के साथ विशेष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
    समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने व्यवसाय अनुदेशकों व अन्य सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया व उनसे अपने सुखद भविष्य के लिये आर्शीवाद लिया। समारोह में अनुदेशक मोहम्मद शफीक, शेख फखरूद्दीन अहमद, नफीस अहमद, अमित कल्ला, अजहरूद्दीन, मोहम्मद इमरान, जीशान अहमद, गणपत लाल प्रजापती, दिनेश माथुर, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद अनस, लियाकत अली, जावेद इत्यादी का सहयोग रहा।
    अन्त में मारवाड मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चून्दड़ीगर ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिए। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने समारोह में उपस्थिति अभिभावकों व सभी मेहमानों को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment