Wednesday, April 8, 2020

शबे बरात घर पर ही मनाएं लाक डाउन का पालन करें हाजी आजाद

यूपी भदोही से इरशाद खान प्रिंस की रिपोर्ट
 खुद्दाम-ए-हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू ने कहा कि शबे बरात घर पर ही मनाएं फातिहा नियाज खूब करें लेकिन इतना ख्याल रखें पूरे विश्व में महामारी का प्रकोप हर तरफ छाया हुआ है जिसके कारण हर देश के नागरिक परेशान हैं हमें आपको सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना है, घर में भी अगर हम इबादत करें तो एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाकर करें, खूब नमाज पढ़ें और अल्लाह की बारगाह में दुआ करें। अल्लाह बेशक हर जगह अपने बन्दों को खूब सुनता है, अपने मुल्क के अमन, शांति और तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ करें। और हर उस इंसान के लिए दुआ करें जो इस महामारी में पीड़ित है चाहे किसी भी धर्म का हो यही हमारे पैगंबर का मिशन रहा है पड़ोसी भूखा ना सोए पड़ोसी के साथ हुशने ए खलाक़ से पेश आओ और जिस मुल्क में रहो उस मुल्क का वफादार रहो लाक डा उन के लिए भी हमारे पैगंबर ने बताया है कि अगर कहीं पर महामारी फैली हो तो अपने घरों में रहो दूसरे शहरों में ना जाओ ना किसी को आने दो इसका ख्याल करो जान है तो जहान है आप के वजह से किसी दूसरे को तकलीफ ना पहुंचे यही है कानून ए इस्लाम व पैगाम ए मुस्तफा। इसी तरह भदोही जामा मस्जिद के पेश इमाम रूहते हेलाल कमेटी के सदर हाफिज अलहाज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने भी आम लोगों से अपील किया है शबे बरात अपने घरों में ही नमाज ए नफील व फातिहा जिक्र करें मजारो और मस्जिदों में ना जाएं जितना शासन प्रशासन ने आदेश दिया है उसका पालन करें

No comments:

Post a Comment