Thursday, April 30, 2020

भदोही कालीन उद्योग को 3 मई के बाद बहाल करने की मांग।


भदोही।देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के द्वितीय लॉक डाउन के अवधि 3 मई आने में मात्र तीन दिन का समय है।हालाकि हर कोई यह मान कर चल रहा है कि देश के जनता के सुरक्षा के लिए अभी लॉक डाउन की अवधि और बढेगा।जो उचित भी है।इस बीच उस जिले को छूट का भी लोग इंतेजार कर रहे है जहां कोरोना का कोई मरीज नही मिला हो।उसे ग्रीन जोन में रखा गया है।विश्व विख्यात कालीन नगरी में भी कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज न मिलने से उद्योग के लोगो में 3 मई के बाद बुनाई फनीसिंग क्लिपिंग ढुलाई आदि  कार्य के लिए प्रशासन से छूट की अपेक्षा कर रहे है।एकमा के मानद सचिव हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि 3 मई के बाद उद्योग को बहाल रखने की आस जगी है।चुकी भदोही में कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नही है ऐसे में कारखानो में हांथ पर हांथ धरे बुनकर को बुनाई कार्य का अनुमति मिले।इसके अलावा जो कार्य अभी अधुरे है।जैसे क्लिपिंग, फनीसिंग ढुलाई उसे भी बहाल किया जाय।कारखाना संचालक नईबाजार वार्ड संख्या 5 सभासद परमानंद मौर्य व काजीपुर सभासद व कारखाना संचालक इरशाद अंसारी ने कहा कि बुनकर जो बाहर से आकर यहा काम करते है अभी 25 मार्च से कार्य ठप है।कारीगरो को खाने की व्यवस्था तो हो रहा है लेकिन अब भारी पड़ रहा है बुनाई कार्य बहाल हो तो कारीगर खुद पैसा कमाएंगे और खुशहाल रहेंगे।

No comments:

Post a Comment