Wednesday, April 1, 2020

सराहनीय पहल, मदद के लिए उठे हाथ

वार्ड 49 सहित सभी जरूरतमंद इलाकों में पहुंचाई राशन सामग्री
जोधपुर 01 अप्रैल 2020 लॉक डाउन के इस मुश्किल दौर में एक औेर सराहनीय पहल की शुरुआत हुई और
हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक टीम ने बीड़ा उठाया।
        ये राहत की खबर जोधपुर के वार्ड 49 के उदयमंदिर क्षेत्र की है। यहां कौम अब्बसियान के पूर्व सदर (अध्यक्ष) हाजी यासीन उस्ताद के नेतृत्व में पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद की टीम ने वार्ड 49 के उदयमंदिर क्षेत्र सहित सभी जरूरतमंद इलाकों के लोगों को राशन की सामग्री उपलब्ध करवाई।
       राशन सामग्री वितरण अभियान के संयोजक पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद ने बताया की हमारी टीम की बेहतरीन कोशिशों से हमने जरूरतमंद लोगों के घरों का सर्वे करवाया और सर्वे किये गये सभी घरों में फूड किट पहुंचाएं। इस फूड किट में एक परिवार के लिए करीब पंद्रह दिन का राशन  है। जिसमे आटा, चावल, दाल, शक्कर, पत्ती, तेल, मिर्ची, हल्दी, धनिया, नमक, आलू, प्याज, पापड़, बेसन, बड़िया व अन्य सामग्री है।        
राशन सामग्री वितरण की इस मुहिम में समाजसेवी गुलजी भाटी, नूरजी कुरैशी, एहसानजी बेलिम, मुन्नाजी चैहान, सलीमजी पंवार, बुंदू कोचसाब, न्याजसाब भाटी, बबलू केवीसी, शमशेर खान, रहमान भाटी, आशिक मुल्लाजी, सलीम चैहान, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस रियाज मोहम्मद, राजू भाई खेतनाडी, एडवोकेट लतीफ, रफीक कुरैशी, रफीक गौरी, जाकिर खंडेला, भूरजी चैहान, राजू खंडेला सहित कई युवाओं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
       उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से हुए देश के लॉक डाउन के इस कठिन दौर में हमारी टीम इसी तरह आगे भी निरंतर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए काम करती रहेंगी। राशन सामग्री वितरण से पूर्व रोशन नूरी मस्जिद भिस्तियान के नायब इमाम मोहम्मद जीशान ने बीमारों की सेहत, गरीबों की मदद, कौमी एकता, भाईचारा व देश व दुनिया की खुशहाली की दुआ करवाई।

No comments:

Post a Comment