Wednesday, November 25, 2020

पूना के ड्राॅन एक्सपर्ट उवेश इनामदार ने ‘टेक्नाॅलोजी हमारी जिन्दगी के लिए क्यों जरूरी है‘विषय पर ली वर्कशाॅप

जोधपुर  बेरी आईआईटी पूना के फाउन्डर, टेक्नाॅलाॅजी स्पेशलिस्ट, ड्राॅन एक्सपर्ट एवं युवा इनोवेटर उवेश इनामदार ने मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर (राजस्थान) का अवलोकन किया। इस मौके पर सोसायटी के ओर से सीईओ मोहम्मद अतीक ने उनका स्वागत सम्मान किया।
       उवेश इनामदार की ओर से ‘टेक्नाॅलोजी हमारी जिन्दगी के लिए क्यों जरूरी है‘ विषय पर हुए दो अलग-अलग वर्कशाॅप के इंटरेक्टिव सेशन में मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, फिरोज खान मेमोरियल गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मदरसा किसेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी से जुड़े चयनित लोगों ने भाग लिया।
        उवेश इनामदार ने सोसायटी व यूनिवर्सिटी की विजिट एवं संवाद के दौरान यूथ को नई तकनीक से जुड़ने, हमेशा कुछ नया, रूचिपूर्ण तथा चैलेंजिंग काम करने की प्रेरणा दी। सीईओ मोहम्मद अतीक ने उवेश इनामदार से संस्थान से जुड़े समस्त विद्यार्थियों को भविष्य में मार्गदर्शन करते रहने की गुजारिश भी की।
      संवाद प्रोग्राम में सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, गवर्निंग कौंसिल सदस्य, यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन भी मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment