Sunday, December 19, 2021

हृदय रोग एवं अन्य बीमारी सम्बन्धितनिःशुल्क परामर्श शिविर में 315 मरीज हुये लाभान्वितहृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदिल मजीद सहित विभिन्न चिकित्सकों का रहा विशेष सहयोग


             
      जोधपुर 19 दिसम्बर। कमला नेहरू नगर स्थित माई ख़दिजा हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर में निशुल्क हृदय रोग जांच एवं अन्य बीमारी से सम्बन्धित परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
      कैम्प संयोजक मोहम्मद साबिर ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से राजस्थान के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आदिल मजीद बैलिम ने हृदय रोग से संबंधित मरीज की बाईपास सर्जरी, वाल्व की बीमारी, सर्जरी हेतू सलाह, दिल में छेद, टीओएफ, एएसडी, वीएसडी क्लोजर, छोटे बच्चों के ह्रदय रोग, बच्चों का नीला पड़ना एवं एंजियोग्राफी से सम्बन्धित  मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
      कैम्प में विशेष रूप से फिजीशियन डॉ कैलाश आसेरी, गायनोक्लोजिस्ट डॉ गायत्री आसेरी, गायनोक्लोजिस्ट डॉ नेहा माथुर, जर्नल सर्जन डॉ बीआर चौधरी, न्यूरो सर्जन, डॉ डी शर्मा, एनसथिसिया विशेषज्ञ डॉ कुसुम अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सोलंकी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश गर्ग,, दंत रोग चिकित्सक मोहम्मद मिन्हाज, यूनानी विशेषज्ञ डॉ. जीशान अली, आरएमओ डॉ. अस्मा मेहर, आरएमओ डॉ शगुफ्ता चिश्ती, न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ असद सोलंकी, आर्थो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मोहम्मद सुहैल, फिजियोथेरेपिस्ट अफसाना बैलिम ने भी सम्बन्धित मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया।
      कैम्प में कुल 315 मरीज लाभान्वित हुए जिन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य जांचें भी निःशुल्क प्रदान की गई।
     कैम्प के सफल आयोजन में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी सहित सभी मेम्बरों एवं माई ख़दीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिंसीपल जितेन्द्र खत्री तथा हॉस्पिटल स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment