Monday, February 14, 2022

अजमेर दरगाह में मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालयकी ओर से चादर शरीफ हुई पेशदेश की तरक़्क़ी, ख़ुशहाली व क़ौमी एकता के लिए मांगी गई दुआएं


    जोधपुर 12 फरवरी। हज़रत ख़्वाजा सय्यदना ख्वाज़ा गरीब नवाज मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के 810 वें उर्स के मुबारक मौके पर मौलाना आजाद विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रतिनिधिमंडल की ओर से अक़ीदत की चादर शरीफ और फूल पेश किये गये।
    मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक़ की ओर से भेजी गई इस चादर को लाने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोसायटी मैनेजमेंट के मोहम्मद सादिक फारूकी, मोहम्मद शफी, शहाबुद्दीन खान, मोहम्मद यूसुफ चुंदडीगर, टीपू सुल्तान, मोहम्मद युसूफ व जिल्ले मोहम्मद ने शिरकत की।
     चादर शरीफ और दस्तारबंदी प्रोग्राम में अजमेर दरगाह शरीफ से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
     क़ौमी एकता के प्रतीक व ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस दरगाह में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी व मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, जोधपुर से जुड़ी समस्त संस्थाओं की तरक्की, कामयाबी और देश की खुशहाली, अमन, शान्ति, कौमी एकता व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गई।


No comments:

Post a Comment