Monday, April 11, 2022

शिक्षाविद् प्रेमचंद सांखला का सेवानिवृति पर हुआ सम्मानशहर की विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान एवंमारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटीसे जुड़ी संस्थाओं के शिक्षकों ने किया सम्मान

 जोधपुर शहर में शिक्षा के पुरोधा कहे जाने वाले और अपने कार्यकाल में शिक्षा विभाग और उसकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रहरी रहे प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं स्कूल शिक्षा, जोधपुर के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला का उनकी सेवानिवृति पर भव्य सम्मान समारोह कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद कैम्पस में आयोजित किया गया।
      मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक एवं सूरसागर विधानसभा प्रतिनिधि प्रोफेसर अय्यूब खां सहित कई शिक्षाविदों ने साफा, माला, शाॅल व स्मृति चिन्ह से शिक्षाविद् प्रेमचंद सांखला का इनकी सेवानिवृति पर विशेष सम्मान किया।  
सोसायटी के उपााध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने कहा कि सांखला जी का कार्यकाल शिक्षा विभाग जगत में स्वर्णिम काल के तौर पर याद किया जायेगा। इनके द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए निश्चित तय सीमा में कई बड़े लक्ष्य पूरे किये गये।
प्रोफेसर अय्यूब खां ने कहा कि प्रेमचंद सांखला, जोधपुर ही नहीं राजस्थान की शिक्षा जगत के विश्वकोष के समान है इन्होंने अपने कार्यकाल में कई चुनौती पूर्ण कार्य को अंजाम दिया।
      इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ भल्लूराम खींचड, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, माध्यमिक अमृतलाल ने भी प्रेमचंद सांखला से जुड़े अपने अनुभव साझा किये।
      राउमावि बलदेव नगर के प्रधानाचार्य मजाहिर सुल्तान जई ने प्रेमचंद सांखला का जीवन परिचय देते हुए कहा कि 1983 में ग्रेजुएशन के बाद श्री सुमेर स्कल में करियर की शुरूआत करने के बाद आरपीएससी से चयनित होकर पीपाड़ शहर में 1991 मे लेक्चरर, 1993 में फिर हेडमास्टर, वाइस प्रिंसीपल, प्रिंसीपल, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और राजकीय सेवा के अन्त में करीब साल तक जाॅइन्ट डायरेक्टर के पद को सुशोभित किया।
      समारोह में मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर इंसाफ खान जई, शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के उपप्राचार्य ओम सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय मोहम्मद रफीक खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शेर मोहम्मद खान, सहायक परियोजना समन्वयक रज्जाक मोहम्मद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इरशाद मोहम्मद खान, माई खदीजा इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक, फिरोज खान गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रिन्सीपल शमीम शेख, मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल प्रिन्सीपत फरजाना चैहान, मदरसा क्रिसेन्ट स्कूल प्रभारी उम्मे कुलसुम सहित समस्त संस्थानों से जुड़े शिक्षकगण एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
      पीटीआई जुगनू खान, आबाद अली, मोहम्मद युनूस, व्याख्याता अख्तर हिन्दुस्तानी व सहयोगी रूसतम खान का विशेष सहयोग रहा। संचालन व्याख्याता अब्दुल्लाह सिद्दीकी ने किया एवं धन्यवाद मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनवर अली खान ने ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment