Sunday, May 8, 2022

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई**लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी को डाॅक्टरेट की उपाधि**ये डिग्री हिन्दुस्तान की सेक्यूलर फौज को प्रशस्ति पत्र के समान - प्रोफेसर वासे*

      *जोधपुर 08 मई। मौलाना* आज़ाद यूनिवर्सिटी के *चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक* ने जोधपुर में *कोर कमान्डर रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी को रक्षा क्षेत्र में दी गई इनकी सराहनीय सेवाओं* के उपलक्ष में *डाॅक्टरेट की मानद उपाधि* पेश की। इस डिग्री के देने का फैसला यूनिवर्सिटी ने बहुत पहले कर लिया था लेकिन कोरोना की वजह से ये डिग्री उन तक नहीं पहुंच पाई थी।
      *दिल्ली में सफदर जंग लेन में उनके निवास स्थान पर* एक सादे समारोह में *मोहम्मद अतीक ने जोधपुरी परम्परा* के अनुसार उनको साफा पहनाकर *स्वागत सम्मान* किया।
     *मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के एडवाइजर कर्नल इदरीस खान* ने बताया कि कर्नल पुरी के पास *एलओसी, श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल और पश्चिमी सीमा पर उग्रवाद विरोधी अभियानों में समृद्ध* परिचालन अनुभव है। *मोजाम्बिक और सिएरा लियोन में संयुक्त राष्ट्र के मिशनों में आपके योगदान ने देश को गौरवान्वित* किया है। आपने *फ्रांस में 1200 किमी नॉन स्टॉप साइकिलिंग पूरी करने वाले पहले भारतीय सेना जनरल बनकर देश को गौरवान्वित* किया है। आपको पूर्व में प्रतिष्ठित *अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित* किया जा चुका है। *मौलाना आजाद विश्वविद्यालय एक सैन्य कमांडर के रूप में आपके योगदान को समान रूप से मान्यता* देता है और *आप युवा पीढ़ी के अनुकरण के लिए एक आदर्श है।*
इस मौके पर *कर्नल इदरिस खान ने लेफ्टिनेंट जनरल पुरी की सेवाओं के लिए उनको अभिनन्दन पत्र* प्रदान किया और *यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन* ने यूनिवर्सिटी के बारें में विस्तृत जानकारी दी। 
      *मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष पद्म श्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे* ने उपाधि को जनरल पूरी को पेश किया और कहा कि धर्मनिरपेक्ष भारत की फौज के एक प्रतिनिधि को ये डिग्री हम सब की तरफ से *प्रशस्ति पत्र के समान* है। उन्होने जनरल पूरी से कहा कि जोधपुर से आपका रिश्ता बहुत पुराना है और अब हम से ये रिश्ता दोबारा शुरू हो रहा है। *आप आइये हमारे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करें, उनको नई रोशनी दिखायें की किस तरह देश की रक्षा में जोधपुर की इस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।*
      *जनरल पूरी ने मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित समस्त लोगों का शुक्रिया अदा किया* और खास तौर से इसके *चैयरपर्सन मोहम्मद अतीक* की कोशिशों से जो *शैक्षिक जागरूकता* आई है उसका जिक्र किया।

No comments:

Post a Comment