Saturday, July 9, 2022

ईदुल अज्हा की पूर्व संध्या परदेश में अम्नो शान्ति के लिए अनूठी पहल

मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के विद्यार्थियों ने
राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सद्भाव का लिया संकल्प

      जोधपुर 09 जुलाई। देेश की राष्ट्रीय एकता अखंडता की शक्ति यहां के समुदायों के आपसी प्रेमभाव, भाईचारे व सहयोग की भावना में ही है। हर कठिन परिस्थति में हमें धैर्यशीलता का परिचय देते सबको साथ लेकर चलना है तभी सही अर्थो में देश का विकास सम्भव हो सकेगा।
      ये कहना है शहर विधायिक मनीषा पंवार का। वे कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मौलाना आज़ाद कैम्पस में ‘आओ संकल्प ले‘ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि सभी को राष्ट्रीय एकता व सामाजिक सद्भाव का संकल्प दिलाया।
मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने कहा कि हमारा देश विभिन्न रंगो के फूलों से सज़ा एक खूबसूरत गुलदस्ता है जहां हर फूल की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। हमें सभी समुदायों के लोगों का हाथ थामकर एक-दूसरे का साथ देना होगा। तभी देश विकास के नये आयाम तय कर पायेगा।
      इस मौके पर इग्नू के रिजनल डायरेक्टर डॉ अजयवर्धन आचार्य, सोसायटी सदस्य मोहम्मद साबिर, हीना साबिर, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक, मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल प्रिंसीपल फरजाना चौहान, यूनिवर्सिटी असिस्टेंट प्रोफेसर रेहाना बेगम, ब्यूटी केयर इंस्ट्रक्टर बलजीत कौर, समाजसेवी नफीसा, आर्टक्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ज्योति सोनी, गाइडर अरूणा सोलंकी, पीटीआई चिन्मय जोशी सहित माई खदीजा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के शिक्षकगण एवं विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
तिलावते कुरान उर्दू शिक्षक मोहम्मद आबिद ने किया व धन्यवाद सीनियर प्रिन्सीपल शबाना टाक ने दिया। अंत में सभी ने एक साथ ‘जयहिन्द‘ का नारा लगाकर सामाजिक सद्भाव की सामुहिक शपथ ली।

No comments:

Post a Comment