Sunday, July 24, 2022

उर्दू कम्प्यूटर काबा - एमडीटीपी की परीक्षा सम्पन्नदेश के 511 सेन्टर पर हुई उर्दू कम्प्यूटर शिक्षा कौशल से जुड़ी परीक्षा

      जोधपुर 24 जुलाई। नेशनल काउन्सिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (एनसीपीयूएल) नई दिल्ली की ओर से उर्दू भाषा के विकास एवं इसमें कम्प्यूटर कौशल से जुड़े ‘काबा - एमडीटीपी‘ कोर्स की लिखित परीक्षा का सफल आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के मारवाड़ कम्प्यूटर सेन्टर पर हुआ।
      सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने जानकारी दी कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा विभाग के अधीन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली एनसीपीयूएल की कम्प्यूटर कौशल सम्बन्धी परीक्षाओें का आयोजन करती है।
      उन्होंने कहा कि कौमी काउन्सिल बराये फरोग उर्दू जबान (एनसीपीयूएल) की स्थापना उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। ये एनसीपीयूएल सेन्टर पूरी दुनिया में लेटेस्ट कम्प्यूटर टेक्नॉलोजी से जुड़े हुए उर्दू लैंग्वेज के कई प्रोग्राम संचालित करती है ताकि उर्दू भाषा के साथ कम्प्यूटर शिक्षा कौशल से जुड़कर, उर्दू से जुड़े लोग एवं आज का युवा वर्ग भाषा क्षेत्र के विभिन्न आयामों में अपना करियर बना सके।
      इसी उद्देश्य के साथ देश के 511 सेन्टरों पर साल में दो बार डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन मल्टीलिंग्वल डेस्क टॉप पब्लिकेशन (काबा - एमडीटीपी) का एक वर्षीय डिप्लोमा, उर्दू डिप्लोमा व कई अन्य कोर्स में प्रवेश दिये जा रहे है। जिसमें 25 राज्यों के 261 जिलों के 24 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है। इसमें मुख्य रूप से 10 हजार बालिकाएं है।  
      सेन्टर प्रभारी मोहम्मद अमीन ने कहा कि जोधपुर के इस सेन्टर पर कुल 75 बच्चे-बच्चिंया अध्ययनरत है। जिनके सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 की वार्षिक परीक्षा दो पारियों में सम्पन्न हुई।
      परीक्षा के सफल आयोजन में नई दिल्ली से आये एनसीपीयूएल के परीक्षा पर्यवेक्षक मियाजान, परीक्षा अधीक्षक कान्ता मिश्रा, सेन्टर की सीनियर फैकल्टी मोहम्मद जाहिद, जुनियर फैकल्टी अमन, कम्प्यूटर थ्री डी डिजाइनर मोहम्मद इमरान व उर्दू लेंग्वेज एण्ड कम्प्यूटर डिजाइनर मोहम्मद इरशाद का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment