Tuesday, July 26, 2022

भदोही हज कमेटी ऑफ इंडिया से 2022 हज बैतुल्लाह को गए 37 हाजियों में से 29 हाजियों का नूरानी काफिला आ चुका है| आज भदोही स्टेशन रोड होटल शिराज में मुकद्दस सफरे

भदोही हज कमेटी ऑफ इंडिया से 2022 हज बैतुल्लाह को गए 37 हाजियों में से 29 हाजियों का नूरानी काफिला आ चुका है| आज भदोही स्टेशन रोड होटल शिराज में मुकद्दस सफरे हज से आए हाजी नवाब अंसारी के स्वागत में उनके बड़े भाई मोहसिन अंसारी तथा हाजी नवाब के बेटों ने हज की खुशी में दावत का एहतमाम किया जिसमें जिले से लेकर दूरदराज के मेहमानों ने शिरकत किया तथा हिंदू, मुस्लिम अजीम संगम देखने को मिला| भदोही के जीवनदीप के वरिष्ठ डॉक्टर एके गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ विदुक गुप्ता, हेरिटेज के मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर सफात सिद्दीकी, राजकीय सीएससी के डॉक्टर अफरोज आलम अंसारी, भदोही विधायक जाहिद बेग, सभासद हसीब खान, मौलाना अब्दुल समद, मौलाना शोएब आलम, हाजी हबीबुल्लाह शेख, हाजी जाहिद अली, हाजी इश्तियाक सिद्दीकी, हाजी यूसुफ इमाम, हाजी एहतेशाम, हाजी इमाम बेग आदि लोगों ने हज करके आए हाजी नवाब अंसारी, हाजी डॉक्टर हफीजुल्लाह खान  डॉक्टर हाजी आशिक अली, हाजी इमरान अंसारी, का माला फूल पहनाकर स्वागत किया वही खुददामें हज समिति के अध्यक्ष मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खान बापू ने भी हाजियों का स्वागत करते हुए हज के बारे में जानकारी लिया तथा वहां के इंतजाम के बारे में भी पूछा सभी हाजियों ने लब्बैक की सदाएं बुलंद करते हुए कहा कि बहुत ही मुकम्मल इंतजाम और इंडिया से गए अधिकारी डॉक्टरों का टीम व हज सेवकों ने बहुत ही काबिले तारीफ  काम किया| हाजियों ने बताया कि जगह जगह हज सेवक इंतजाम में लगे रहे| यह देख कर बड़ी खुशी हुई वही हज ट्रेनर हाजी आजाद खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में हाजियों की खिदमत के लिए काफी संख्या मे लोग गए थे| तथा हज कमेटी से बड़े बड़े अधिकारी भी हज में शामिल हुए कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ याकूब शेख ,भारत एंबेसी के अधिकारी शाहिद अली, हज कमेटी के चेयरमैन वह कुछ मेंबर भी शामिल हुए जिनका बड़ा अहम 2022 के हज में किरदार रहा और सबसे बड़ी बात हमारे देश के प्रधानमंत्री जनाब नरेंद्र मोदी साहब की सऊदी हुकूमत से अच्छा तालमेल से भारतीय हाजियों की मुकम्मल व्यवस्था किया गया| हम लोग मुबारकबाद पेश करते हैं सऊदी हुकूमत के हुक्मरान को लाखों की संख्या में हज पर गए हाजियों की मुकम्मल इंतजाम यह बड़ी बात है और हमारे हिंदुस्तान से गए 56000 हाजियों का बेहतरीन इंतजाम हम अपने समिति से अपने उत्तर प्रदेश के हज मंत्री तथा चेयरमैन मोहसिन रजा को भी मुबारकबाद पेश करता हूं 2022 का हज बहुत ही कामयाब रहा जिसकी सभी हाजी प्रशंसा कर रहे हैं| हम उम्मीद करते हैं| 2023 हमारी अल्पसंख्यक वह राज्य मंत्री स्मृति ईरानी की देखरेख में हिंदुस्तान का कोटा हमारे हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ज्यादा कोटा  बड़वाने का सऊदी हुकूमत से गुजारिश करेंगे और अपने लोकप्रिय संसदीय क्षेत्र बनारस की काशी से काबा की उड़ान बहाल करेंगे|

No comments:

Post a Comment