Wednesday, August 24, 2022

आठवीं से स्नातकोत्तर तक की विभिन्न कक्षाओं के अंसारी समाज के 80 होनहारों का हुआ सम्मान

    जोधपुर 24 अगस्त। तालीम (शिक्षा) ही एकमात्र जरिया है जिससे इंसान तरक्क़ी के कई पायदान चढ़कर कामयाबाी की बुलंदी तक पहुंचता है। हमें बीते हुए कल की नहीं आने वाले कल की सोचनी है कि भविष्य में दुनिया की इस भागमभाग दौड़ में हमारे बच्चें कहा खड़े होंगे। 
    ये कहना है मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक का। वे क़ौम सौदागरान (अंसारी) विकास समिति की एज्यूकेशन कमेटी की ओर से इस्हाकिया स्कूल के पास स्थित ओसवाल समाज के न्याति नोहरे में आयोजित 14वें सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि बोल रहे थे। 
    उन्होंने कहा कि आईये कोशिश करें, खाने-पीने, रहने पर कम खर्च करेंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवायेंगे ताकि देश की तरक्की में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
    कार्यक्रम संयोजक रेहान व शहजाद अंसारी ने कहा कि कक्षा 8वीें, 10वी, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर तक के विभिन्न कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, एनसीसी एवं स्पोटर्स स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले 80 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो के विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। 
    सह संयोजक रिजवान व शकील अंसारी ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सईद अंसारी और राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शौकत अली अंसारी ने अध्यक्षता करते हुए सम्मानित सभी बच्चों को समाज का नाम इसी तरह देश में रोशन करने के लिए मुबारकबाद पेश की। 
    इस मौके पर पधारें विशिष्ठ अतिथियों शहर खतीब तय्यब अली काजी, शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर अध्यक्ष सलीम खान, पार्षद, मेहराज अंसारी, पार्षद हसन खान, पार्षद मोहम्मद असलम सहित कई गणमान्य लोगों ने सम्मान पाने वाले सभी स्टूडेन्ट की हौंसला अफजाई की और इसी तरह निरन्तर कड़ी मेहनत करने की अपील की। 
    क़ौम सौदागरान (अंसारी) विकास समिति की एज्यूकेशन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, सचिव मास्टर नासिर, सहसचिव जाकिर डीसीबी, कोषाध्यक्ष रेहान अंसारी, रिटायर्ड प्रिंसीपल मदद अली, हाजी उस्मान गनी, सदस्य शहजाद, शकील, अबरार, नदीम, मोहसिन, वसीम, रिजवान, मेहराज, यासीन, माजीद, मोहनिश सहित अंसारी समाज के कई बुजुर्गो, युवाओं व बच्चों का विशेष सहयोग रहा। 
    संचालन उद्घोषक शैलेन्द्र व्यास ने किया। शुक्रिया राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शौकत अली अंसारी ने अदा किया।

No comments:

Post a Comment