Wednesday, March 2, 2022

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी को बजट में15 करोड़ की घोषणा पर जयपुर मेंमुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुस्लिम समाज ने जताया आभार

   जोधपुर 01 मार्च। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर को सामाजिक समरसता व सद्भाव के ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस एंड रिसर्च‘ की स्थापना के लिए राजस्थान बजट 2022-23 में 15 करोड़ की घोषणा किये जाने पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक के नेतृत्व में जयपुर में समस्त मारवाड़ी मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुख्यमंत्री निवास में दिली शुक्रिया अदा किया।
        कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्फ बोर्ड चेयरमेन खानू खान बुधवाली, विधायक अमीन कागजी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रोफेसर अय्यूब खान, कौम तेलियान के अध्यक्ष और सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ जमील काजमी, रजिस्ट्रार अनवर अली खान, सोसायटी सदस्य हाजी मोहम्मद इस्माइल कुरैशी, हाजी मोहम्मद इस्हाक, अब्दुल्लाह खालिद, अख्तर हुसैन, मोहम्मद साबिर, शकील खिलजी, कौम सिंधी मुस्लिम समाज के बरकत खान नसरानी, कौम शेख सय्यद मुगल पठान के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्श, कुरैशी समाज के अध्यक्ष निसार अहमद गेंद, कौम नागोरी सिलावटान के अध्यक्ष लियाकत अली, कौम मेड़ती सिलावटान के अध्यक्ष अमानुल्लाह, समाजसेवी हबीबुर्रहमान खिलजी, कौम चैबदार के अध्यक्ष मोहम्मद रमजान जमजम, चढ़वा समाज के शमशुद्दीन चुंदडीगर, घोसी समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शफी, सूरसागर कुरैशी समाज अध्यक्ष आरिफ कुरैशी, मिरासी समाज के अध्यक्ष नवाब खान, रहमानी समाज के जाहिद हसन रहमानी, समाजसेवी सुलेमान मोदी, रोटी हाउस संचालक अब्दुल रहीम सांखला, कांग्रेस सेवादल के अतीक सिद्दिकी, विधायक प्रतिनिधि कलीम खान कायमखानी, सिंधी मुस्लिम मेहर युवा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष आसिफ खान, समाजसेवी जावेद नसरानी, कौम खलीफा के बरकतुल्लाह खान, समाजसेवी जावेद हुसैन, पार्षद जाहिद चैहान, पार्षद अब्दुल जावेद, पार्षद निसार अहमद, पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि रफीक अंसारी, पार्षद एडवोकेट असलम, पार्षद प्रतिनिधि राजू कायमखानी पूर्व पार्षद फरजाना चैहान सहित अन्य कई मुस्लिम समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों ने शुक्रिया अदायगी के इस प्रोग्राम में शिरकत की।


No comments:

Post a Comment