Sunday, March 20, 2022

जमअीयत मोदियान समिति एवंराजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत ने कियाराजस्थान के सर सय्यद मोहम्मद अतीक का सम्मान

      जोधपुर 20 मार्च। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर में सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के ‘सेन्टर ऑफ  एक्सिलेंस एण्ड रिसर्च‘ की स्थापना के लिए बजट 2022-23 में 15 करोड रूपये मंजूर होने पर तथा राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य मनोनित किये जाने के उपलक्ष में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन और राजस्थान के सर सय्यद कहे जाने वाले मोहम्मद अतीक का जमअीयत मोदियान समिति एवं राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से साफा, मालाओं व मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।
      कार्यक्रम संयोजक सुलेमान मोदी ने बताया कि सम्मान के इस कार्यक्रम में कौम नागौरी मोदियान के अध्यक्ष बशीर मोदी, सचिव इकबाल मोदी, सदस्य असलम मोदी, मालिक मोदी, खालिक मोदी, रशीद मुन्ना मोदी, आबिद मोदी, वारीस मोदी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जमील, मोहम्मद फय्याज, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद बशीर, अब्दुल रशीद, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद मुगीस एवं राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजदर, सदस्य अय्यूब सिलावट, मोहम्मद साकिर, मोहम्मद सुहैल गौरी, मोइनुद्दीन गौरी, आरिफ राठौड़, ताहिर कैफ, आसिफ गौरी, अनिस खिलजी, असद बेग, नदीम खान, समीर खान, ऑल राजस्थान चढवा वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष असद चंदडीगर, यासीन चुंदडीगर, अब्दुल हकीम चुंदडीगर, मास्टर निजामुद्दीन, सोसायटी सदस्य मोहम्मद इस्माईल, मोहम्मद रमजान जमजम, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद आसिफ, अहमद हुसैन भूरट, अख्तर हुसैन, अब्दुल रहीम, मोहम्मद आसिफ चंदडीगर, इकरामुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद आरिफ चुंदडीगर सहित कई गणमान्य लोग एवं कौम के बुजुर्ग व युवा सदस्य मौजूद रहे।
      सुलेमान मोदी ने कहा कि समिति और महापंचायत की ओर से ये भव्य सम्मान किया गया। जिसमें शहर के कई प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। आगे भी अतीक साहब के कंधे से कंधा मिलाकर हमारी संस्थान इसी तरह खड़ी रहेगी।
      इस मौके पर जमअीयत मोदियान समिति एवं राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, सोसायटी महासचिव निसार अहमद खिलजी व कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी का भी माला व साफा से सम्मान किया गया। धन्यवाद निसार अहमद खिलजी ने दिया। संचालन महापंचायत के महासचिव सय्यद वसीम अख्तर ने किया।

No comments:

Post a Comment