Sunday, March 13, 2022

मरहूम फिरोज अहमद काजी की बीवीखुज़िस्ता क़ाज़ी बनी सोसायटी मनोनित सदस्यामाई ख़दीजा हाॅस्पिटल की आंतरिक व्यवस्थाप्रभारी का भी किया पदभार ग्रहण

      जोधपुर 13 मार्च। जोधपुर के रक्तदान क्षेत्र के मशहूर समाजसेवी और माई ख़दीजा हाॅस्पिटल के मेडिकल एडवाइजर मरहूम फिरोज अहमद काजी की बीवी एवं शिक्षिका खुज़िस्ता काजी को मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी की गवर्निंग कौंसिल की मनोनित सदस्या बनाकर, उन्हें माई ख़दीजा हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अस्पताल की आंतरिक व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है।
      सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि मेरे छोटे भाई मरहूम फिरोज अहमद काजी ने जिस अस्पताल को दिन-रात की अपनी पुरज़ोर कोशिशों से इस मक़ाम तक पहुंचाया। उसी हाॅस्पिटल को इनकी बीवी अपने प्रयासों और अस्पताल की पूरी टीम के सहयोग से मरहूम फिरोज काजी के सपने को पूरा करते हुए आमजन के लिए जोधपुर क्षेत्र का एक सर्वोत्तम अस्पताल बनाने की कोशिश करेगी।
पहले खुज़िस्ता काजी को मनोनित सदस्या बनने की शपथ दिलाई गई। फिर इन्हें मरहूम फिरोज अहमद काजी की स्मृति का मोमेंटो, शाॅल व उपहार से सम्मानित किया गया।
      इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डाॅ जमील काज़मी, शहर काजी वाहिद अली, कोटो के डाॅ. नईम फलाही, कोटा के डाॅ अब्दुल कदीर कुरैशी, आरएएस अस्मा पीरजादा, डाॅ पुष्पा, शिक्षिका आसिफा सुल्ताना, फरहा तय्यब, यास्मीन खान, मनीषा खत्री, हिना साबिर, हाजिम अली, मोहम्मद शाद काजी, सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, सदस्य मोहम्मद साबिर, अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, मोहम्मद आसिफ, शकील खिलजी, अनीस खिलजी, रजब अली, सादात अली चुंदडीगर, अय्यूब सिलावट, रशीद अंसारी, सोसायटी के सीएफओ अयाज अहमद, यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
      माई ख़दीजा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के प्रिंसीपल जितेन्द्र खत्री, माई ख़दीजा हाॅस्पिटल के डाॅ कैलाश आसेरी, डाॅ नेहा माथुर, डाॅ आशीष सोलंकी, डाॅ रजनीश गर्ग, डाॅ जीशान अली, डाॅ असद सोलंकी, डाॅ मेाहम्मद सोहेल, नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट शेख, अब्दुल मुताली, मोहम्मद हनीफ, नर्सिंग स्टाफ मोहम्मद इमरान, भगवाना राम, सरफराज, अमान, एजाज, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद इमरान, आसिफ मोदी, मरीयम, साकिर हुसैन, निलोफर, मनीषा, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद आरिस, अब्दुल कलाम, फिरोज, अशफिया, मारिया, जायदा, नौरीन, सबा, मुमताज, अफरोजा, लीला, फिरदौश, अनुराधा, मदीना, अमानुल्लाह खान, मोहम्मद बिलाल, शहाबुद्दीन, जमाल, अजहरुद्दीन, फरजाना, फरीदा, शमशाद, राहुल, आकाश सहित हाॅस्पिटल के समस्त कर्मचारियों ने खुज़िस्ता क़ाज़ी का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment